Lucknow News: लखनऊ के BBD थाना क्षेत्र में मां के साथ स्कूटी से जा रहे युवक का चाइनीज मांझे से कटा गला, राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल

Lucknow News: स्कूटी सवार एक युवक चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया। बताया जाता है कि युवक अपनी मां के साथ किसी काम से जा रहा था। रास्ते में अचानक मांझा आने से स्कूटी अनियंत्रित हो गई और वह झाड़ियां में जा गिरा।;

Update:2025-02-24 11:54 IST

Lucknow News

Lucknow News: चाइनीज मांझे से हो रही पतंगबाजी के कारण लगातार सामने आ रहे हादसों को देखते हुए प्रशासन तेजी के साथ सख्ती करता हुआ नजर आ रहा है। बावजूद इसके लोग पतंगबाजी में चाइनीज मांझे का उपयोग करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला लखनऊ के BBD थाना क्षेत्र से सोमवार को सामने आया। जहां स्कूटी सवार एक युवक चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया। बताया जाता है कि युवक अपनी मां के साथ किसी काम से जा रहा था। रास्ते में अचानक मांझा आने से स्कूटी अनियंत्रित हो गई और वह झाड़ियां में जा गिरा।

युवक के गले में फंसा था मांझा, मां भी घायल

मिली जानकारी के अनुसार, शुभम नाम का युवक अपनी मां के साथ स्कूटी से जा रहा था। सतरिख रोड पर माधव रेजिडेंसी के पास पहुंचने पर अचानक एक मांझा युवक के गले में आकर फंस गया। जब तक युवक कुछ समझ पाता तब तक स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झाड़ियों में जा गिरी। मौके पर पीछे बैठी युवक की मां भी घायल हो गईं। खुद को संभालकर जब युवक खड़ा हुआ तो पाया कि गला पूरी तरह से जख्मी हो गई है और तेजी से खून का बहाव हो रहा है। वहीं, अनियांत्रित स्कूटी से गिरने से घायल हुए मां चीखपुकार से साथ मदद की गुहार लगाने लगी।

स्थानीय लोगों ने युवक को पहुंचाया अस्पताल, गले में लगे 5 टांके

चीखपुकार सुनकर आसपास से गुजर रहे लोगों ने अपने वाहनों को रोककर मौके पर जाकर देखा तो युवक के गले से भारी मात्रा में खून का बहाव हो रहा था। तत्काल ही खून के बहाव को रोकने के लिए कपड़े को गले पर सटाया और युवक को लेकर लोहिया अस्पताल पहुंचे। बताया जाता है कि युवक की हालत अभी स्थित है और गले पर 5 टांके लगाए गए हैं। वहीं, घायल हुए मां का भी प्राथमिक उपचार किया गया है।

स्थानीय लोगों ने पतंगबाजों को दबोचा

हादसे को लेकर आक्रोशित लोगों ने पता किया तो जानकारी हुई कि पास में खादी पड़े मैदान में दूर दराज से आए कुछ युवक पतंग उड़ा रहे हैं। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने मौके ओर पहुंचकर पतंग उड़ा रहे युवकों को दबोच लिया। भीड़ देखकर कुछ युवक आने वाहनों से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना देते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News