Jhansi: झांसी के लिए रहा ब्लैक संडे, वैन पलटने से बच्चे की मौत, कार ने बच्ची को कुचला, कई अन्य घायल

Jhansi: झांसी के लिए आज का दिन ब्लैक संडे रहा, जिसमें अलग-अलग घटनाओं में 2 बच्चों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए।

Report :  B.K Kushwaha
Update:2022-07-31 19:49 IST

Jhansi: झांसी के लिए रहा ब्लैक सड़े

Jhansi: मऊरानीपुर थाना क्षेत्र (Mauranipur Police Station Area) में डिवाइडर से टकराकर मारुति वैन पलट गई। जिससे उसमें सवार एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। जबकि अन्य लोग घायल हैं। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, दतिया में सड़क पार कर रह बालिका को वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया। उपचार के लिए मेडिकल कालेज लाया गया। यहां उसकी मौत हो गई।

अचानक डिवाइडर से टकरा कर पलटी कार

मऊरानीपुर थाना क्षेत्र (Mauranipur Police Station Area) के रानीपुर में रहने वाले मोहित, सोनू, रेखा, रोशनी, जमुना और डेढ़ वर्षीय मासूम हर्ष मारुति कार से चित्रकूट दर्शन कर वापस घर लौट रहे थे। मारुति कार जब झाँसी -खजुराहो मार्ग (Jhansi - Khajuraho Road) पर मऊरानीपुर स्थित रास पहाड़ियों के पास पहुंची तभी अचानक डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसे में मारुति कार सवार सभी घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (Mauranipur Community Health Center) लाया गया। यहां डॉक्टरों ने डेढ़ वर्षीय बच्चे को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य घायल बताएं जा रहे हैं, जिनको उपचार दिया जा रहा है। पुलिस ने मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सड़क पार करी बच्ची को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर

उधर, दतिया के भाण्डेर स्थित गुढ़ा निवासी संजीव का दस साल की बेटी नैना सड़क पार कर रही थी, तभी तेज गति से आ रहे वाहन ने नैना को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गई। उपचार के लिए मेडिकल कालेज लाया गया। यहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

दो कारों में जोरदार भिड़ंत, चालक घायल

नवाबाद थाना क्षेत्र (Nawabad police station area) में स्थित इलाहाबाद चौराहे से स्टेशन की ओर जाने वाले मार्ग पर दो कारों के बीच टक्कर हो गई। यह देख वहां भीड़ एकत्रित हो गई। आनन-फानन में इसकी सूचना एम्बुलेंस को दी। एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ट्रेन में यात्री ने तोड़ा दम

मध्य प्रदेश में छतरपुर जिले के कोतवाली अंतर्गत तमराई में रहने वाला महेश यादव पिछले दिनों अपने साथी के साथ दवा लेने के लिए राजस्थान गया था। जहां से दवा लेकर वह वापस घर आ रहा था। जिसके लिए ट्रेन क्रमांक 19666 उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस (Udaipur-Khajuraho Express) में अजमेर से खजुराहों के लिए सवार हो गया। ट्रेन जब आगरा रेलवे स्टेशन (Agra Railway Station) के पास चल रही थी तभी अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। इससे पहले उसे इलाज मिलता उसकी मौत हो गई। जानकारी होने पर झांसी जीआरपी ने वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन (Veerangana Laxmibai Jhansi Railway Station) पर शव को ट्रेन से नीचे उतार लिया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Tags:    

Similar News