डायल 100 में तैनात आधा दर्जन सिपाही सस्पेंड, कारण जान हैरान रह जाएंगे आप

Update: 2017-06-24 14:21 GMT

कानपुर : एसएसपी सोनिया सिंह के द्वारा डायल 100 के रिस्पांस के लिए की गयी क्रास चेकिंग में सिपाहियों की पोल खुल गयी। रिस्पांस नहीं मिलने के साथ ही अन्य शिकायतों के चलते डायल 100 के छह सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है। ये सिपाही थाना बाबूपुरवा और सचेंडी थाने में तैनात थे।

डायल 100 के सिपाहियों की शिकायत कई दिनों से डीआईजी को मिल रही थी। शिकायत थी कि पीड़ित द्वारा फोन किये जाने के बाद डायल 100 घटनास्थल पर देरी से पहुंच रही थी।

शिकायतों की सच्चाई परखने के लिए एसएसपी ने शुक्रवार रात थाना बाबूपुरवा और सचेंडी थाने की डायल 100 का क्रास टेस्ट लिया किया। सूचना के बाद डायल 100 लगभग 45 मिनट देरी से घटनास्थल पर आई और मामले को वहीं निपटाने का दबाव बनाने लगी। सिपाहीयों को उम्मीद नहीं थी कि वो एसएसपी के जाल में फंस चुके हैं। फिर क्या था, एसएसपी सोनिया सिंह ने दोनों डायल 100 के छह सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया।

एसएसपी ने ये पूरी तरह साफ कर दिया है,,कि पुलिसिंग से खिलवाड़ करने वाले पुलिसकर्मियों को कतई नहीं बख्शा जायेगा। इस तरह की क्रास चेकिंग आगे भी चलती रहेगी।

 

Tags:    

Similar News