Kaushambi Crime News: पति, बेटा-बेटी बने दुश्मन मां-बेटी के साथ पार की अत्याचार की हदें, मारपीट कर घर से भगाया
Kaushambi Crime News: पति, बेटा-बेटी बने दुश्मन मां-बेटी के साथ पार की अत्याचार की हदें, मां बेटी के साथ मारपीट कर उन्हें घऱ से भगाया।
Kaushambi Crime News: कौशाम्बी चरवा थाना क्षेत्र के सिरसी चरवा में दबंग पति सौतेले बेटे और बेटी दामाद ने मां बेटी को मारपीट कर घर से भगा दिया है अत्याचार की हद पार करते हुए दबंगों ने महिला के घर को भी कब्जा कर लिया है दबंगों की जुल्म ज्यादती से पीड़ित मां बेटी को पुलिस से न्याय न मिलने पर वह गांव छोड़ने को विवश हो गई हैं और इन दिनों चित्रकूट जनपद के कर्वी में अपने मायके में मां-बेटी रह रही हैं बार-बार शिकायत किए जाने के बाद दबंगों के विरुद्ध चरवा पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया है।
घटनाक्रम के मुताबिक चरवा थाना क्षेत्र के सिरसी गांव निवासी राम आसरे गुप्ता की पहली पत्नी मुन्नी देवी की वर्ष 2003 में मौत हो जाने के बाद राम आसरे गुप्ता ने कर्वी की रहने वाली रेखा गुप्ता के साथ वर्ष 2005 में दूसरी शादी की थी रेखा ने मुन्नी देवी के बच्चों की भी परवरिश की ओर अपने पति की भी सेवा सत्कार किया धीरे धीरे समय बीता मुन्नी देवी के बच्चे बड़े होने लगे रेखा का दांपत्य जीवन ठीक चल रहा था।
रेखा गुप्ता ने अपनी मेहनत से सिरसी में एक मकान खरीदा जो उनके नाम दर्ज है जैसे मुन्नी देवी के साथ राम आसरे लगातार जुल्म ज्यादती अत्याचार करता रहा जिससे मुन्नी देवी की मौत हो गई थी उसी तरह राम आसरे ने फिर शादी के 4 वर्षों बाद रेखा गुप्ता के साथ मारपीट शुरू कर दी बार-बार रेखा के साथ मारपीट किया जाने लगा और इस बार मारपीट में राम आसरे के साथ उसके बेटा और दामाद भी रेखा गुप्ता को मारपीट करने लगे मां बेटी की हत्या करने की नियत दबंगों ने बनाई और उन्हें घर से भगा दिया गया।
पति बेटे दामाद से लगातार प्रताड़ित होने के बाद रेखा गुप्ता अपने सिरसी के घर में रहने लगी लेकिन उसके बाद रेखा गुप्ता की निजी संपत्ति में कब्जा करने की नियत से राम आसरे गुप्ता ने रेखा गुप्ता और उसकी बेटी के साथ कई बार मारपीट कर मां बेटी दोनों को गांव छोड़ने पर विवश कर दिया है पीड़िता रेखा गुप्ता का कहना है कि राम आसरे गुप्ता और उनके बेटे दामाद हत्या कर संपत्ति कब्जा करना चाहते हैं मामले को लंबा समय बीत गया लेकिन तमाम प्रयास के बाद भी मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी राम आसरे गुप्ता उसके बेटे और दामाद की गिरफ्तारी नहीं की है जिससे चरवा पुलिस की व्यवस्था पर सवाल उठना लाजमी है।