Lakhimpur News: अवैध शराब के खिलाफ जबर्दस्त अभियान, भारी मात्रा में पकड़ी गई लहन

Lakhimpur News: उत्तर प्रदेश के जनपद खीरी में प्रशासन-पुलिस-आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने सघन अभियान चलाया। इस दौरान कुल 180 लीटर कच्ची शराब और 2800 किग्रा लहन बरामद किया।

Published By :  Shashi kant gautam
Update: 2021-11-14 15:35 GMT

लखीमपुर: अवैध शराब के खिलाफ जबर्दस्त अभियान, भारी मात्रा में पकड़ी गई लहन

Lakhimpur News: आबकारी आयुक्त उप्र (Excise Commissioner UP) के आदेश, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह (DM Mahendra Bahadur Singh) के निर्देश व डीईओ कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में अवैध मदिरा के निर्माण (manufacture of illicit liquor), बिक्री तथा अवैध अल्कोहल के परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु प्रशासन-पुलिस-आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने सघन अभियान चलाया। इस दौरान कुल 180 लीटर कच्ची शराब और 2800 किग्रा लहन बरामद ( 180 liters raw liquor and 2800 kg Lahan recovered) किया गया। इसके अलावा बड़ी संख्या में लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

रविवार को जनपद खीरी (District Kheri) के आबकारी निरीक्षक अवधेश कुमार (Excise Inspector Awadhesh Kumar) क्षेत्र 1 सदर लखीमपुर खीरी (अति चार्ज क्षेत्र 5 गोला खीरी) ने मय स्टाफ व रामापुर चौकी इंचार्ज अभिषेक पाण्डेय के साथ संयुक्त दबिश देकर ग्राम रंगीला नगर थाना कोतवाली सदर में दी। मौके पर अवैध कच्ची शराब व्यापार में लिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

अवैध कच्ची शराब सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार

तत्पश्चात अजान चौकी इंचार्ज राजेश कुमार चौधरी के साथ संयुक्त दबिश ग्राम गजियाबाद, रामखेड़ा थाना हैदराबाद में दी, जहां अवैध कच्ची शराब सहित दो अभियुक्तों को मौके पर गिरफ्तार कर जेल भेजा। आबकारी निरीक्षक रुद्र कांत मिश्र (Excise Inspector Rudra Kant Mishra) क्षेत्र 2 मोहम्मदी खीरी ने ग्राम तेहरा जीतपुर (Village Tehra Jeetpur), खेमसरायं थाना पसगवां में दबिश दी। जहां मौके पर दो अभियुक्तों को अवैध कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया। आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार क्षेत्र 3 निघासन खीरी(अति चार्ज क्षेत्र 6 मितौली खीरी) मय स्टाफ ग्राम मिर्जापुर, परसवां कलां, अतरौली थाना नीमगांव में दबिश दी, दबिश के दौरान अवैध कच्ची शराब व्यापार में लिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

आबकारी निरीक्षकों ने आबकारी दुकानों व संदिग्ध ढाबों का औचक निरीक्षण किया

आबकारी निरीक्षक केपी सिंह (Excise Inspector KP Singh) क्षेत्र 4 पलिया खीरी द्वारा मय स्टाफ ग्राम रानीपुरवा थाना पलिया में दबिश दी। डीईओ ने बताया कि रविवार को दबिश के दौरान जनपद में कुल 14 अभियोगो को पंजीकृत किये, जिनमे से 4 को जेल भेजा। कुल 180 ली अवैध कच्ची शराब और 2800 किग्रा लहन बरामद किया। इसके साथ ही उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार आबकारी निरीक्षकों ने आबकारी दुकानों व संदिग्ध ढाबों का औचक निरीक्षण किया।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News