दिनदहाड़े ग्राहक सुविधा केंद्र से हथियार दिखाकर लूट, लोगों में दहशत
स्टेट बैंक के सुविधा ग्राहक केंद्र पर बाइक पर सवार लुटेरे असलहा के सहारे केंद्र की संचालक से 28000 लूट कर चंपत हो गए।;
चंदौली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के चंदौली (Chandauli) में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण की वजह से लोग जहां घरों में दुबके हुए हैं, वहीं दूसरी ओर लुटेरे लूट की घटना को दिनदहाड़े अंजाम देने में जुटे हुए हैं। ताजा मामला सकलडीहा थाना क्षेत्र के तुलसी आश्रम नोनार गांव का है, जहां पर लबे सड़क पर स्टेट बैंक के सुविधा ग्राहक केंद्र पर दो बाइक से लगभग आधा दर्जन लुटेरे पहुंचकर असलहा सटाकर सुविधा केंद्र के संचालक सीमा सिंह से दिनदहाड़े 28000 रुपये लूट कर चंपत हो गए। इस घटना के बाद आसपास के लोगों में दहशत फैल गई।
वहीं दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही तत्काल सकलडीहा कोतवाली पुलिस पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई। इस मामले में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुविधा ग्राहक केंद्र की संचालिका सीमा सिंह ग्राहक को पैसा देने के लिए काउंटर से निकाल रही थी। उसी समय नकाबपोश असलहा धारी बदमाश दो बाइक से पहुंचे और अंदर काउंटर से पैसा निकाल रही सीमा सिंह को असलहा सटाकर उनके हाथ से पैसा लेकर तत्काल नौ दो ग्यारह हो गए। दिनदहाड़े लूट की घटना के बाद लोगों में भय व्याप्त है।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
प्रशासन जहां कर्फ्यू का पालन कराने के लिए सड़क पर घूम रही है, वहीं अपराधी भी लूट की घटना को अंजाम देने में जुटे हुए हैं। इस संबंध में सकलडीहा कोतवाल अवनीश राय (Avnish Rai) ने बताया कि क्षेत्र के नोनार गांव (Nonar village) में लूट की घटना हुई है। संचालिका द्वारा जो तहरीर दिया गया है उस आधार पर मुकदमा लिख कर अपराधियों के पहचान में पुलिस जुटी हुई है।