Lucknow Crime News: आर्थिक तंगी से आत्महत्या करने को मजबूर, व्यक्ति ने गोमती नदी में लगाई छलांग

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आर्थिक तंगी से परेशान होकर एक व्यक्ति ने गोमती नदी में छलांग लगा दी है।

Report :  Krantiveer
Published By :  Shashi kant gautam
Update:2021-07-18 11:54 IST

व्यक्ति ने गोमती नदी में लगाई छलांग: कांसेप्ट इमेज- सोशल मीडिया

Lucknow Crime News: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आर्थिक तंगी से परेशान होकर एक व्यक्ति ने गोमती नदी में छलांग लगा दी है। हालांकि पास में ही क्रिकेट खेल रहे दो युवकों ने बड़ी बहादुरी के साथ उसकी जान बचाने में सफलता पाई है। आत्महत्या की कोशिश करने वाला व्यक्ति अलीगंज इलाके के हनुमान सेतु के पास का रहने वाला बताया जाता है।

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अलीगंज इलाके के हनुमान सेतु के पास रहने वाले रामचरण ने अपने आर्थिक तंगी से परेशान होकर गोमती नदी में छलांग लगा दी। वह आत्महत्या करना चाह रहा था, लेकिन नदी के किनारे क्रिकेट खेल रहे निगोहां के रहने वाले गुलाम गौस खान और हीरालाल ने बहादुरी का परिचय देते हुए उसे बचा लिया।



जान की परवाह न करते हुए नदी में छलांग लगा दी और बचा लिया 

दोनों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए नदी में छलांग लगा दी और उसे सकुशल बाहर निकाल कर लाए। रामचरण की जान बचाने का पूरा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। लोगों ने गुलाम और हीरा की बहादुरी की सराहना की है, जिसके चलते रामचरण की जान बचाई जा सकी है।

Tags:    

Similar News