Lucknow Crime News :15 पोर्न साइटों पर वायरल कर दिया, महिला का अश्लील वीडियो

Lucknow Crime News :लखनऊ में एक महिला का अश्लील वीडियो बनाकर अलग अलग 15 पोर्न साइटों पर अपलोड कर दिया गया है।

Written By :  Ramkrishna Vajpei
Published By :  Shraddha
Update:2021-07-25 08:36 IST

पोर्न साइटों पर वायरल कर दिया महिला का अश्लील वीडियो

महिला का अश्लील वीडियोLucknow Crime News : रिश्ते चाहे कितने भी नजदीकी क्यों न हों, किसी के भी बहकावे में नहीं आना चाहिए। सावधानी हर रिश्ते में जरूरी है वरना बेआबरू और बेइज्जत होते देर नहीं लगती है। यह बात महिलाओं और पुरुषों दोनों पर लागू होती है। ताजा मामला राजधानी लखनऊ (Lucknow) का सामने आया है जिसमें एक महिला का अश्लील वीडियो (porn videos) बनाकर अलग अलग 15 पोर्न साइटों (porn sites) पर अपलोड कर दिया गया है।

वीडियो वायरल होने की जानकारी मिलते ही महिला ने समझदारी दिखाते हुए थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई है लेकिन महिला अभी यह नहीं बता पा रही है कि यह वीडियो कहां कब कैसे बना और वायरल हुआ। महिला ने किसी अंजान शख्स पर संदेह जताया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि किसी अंजान शख्स के पास महिला का वीडियो कैसे पहुंचा।

इस संबंध में विशेषज्ञों का कहना है कि महिलाओं को किसी भी अंजान जगह खासकर शापिंग माल में ड्रेस पहनकर देखते समय चेंजिंग रूम की जांच कर लेनी चाहिए कि कहीं कोई खुफिया कैमरा तो नहीं लगा है और ऐसा पाए जाने पर तत्काल पुलिस को सूचना देनी चाहिए। दूसरे फोन पर वीडियो काल का इस्तेमाल सिर्फ विश्वसनीय और परिवार के लोगों के साथ ही करना चाहिए। तीसरे शादी ब्याह में डांस के दौरान या ड्रेस चेंज करते समय होटल के रूम में भी सतर्कता बरतनी चाहिए।

महिला का अश्लील वीडियो

साइबर सेल इस मामले की जांच कर रही है साइटों से यह वीडियो हटवा भी दिया जाएगा लेकिन यदि आपको पता चल जाए कि यह वीडियो किस समय का है और किसने बनाया है तो पुलिस को तत्काल सूचना दे देनी चाहिए। इसके अलावा उस शख्स को भी बता देना चाहिए कि उसकी गंदी हरकत की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।

इस संबंध में साइबर पुलिस की भी यही सलाह है कि फोन से फालतू के ऐप हटा देने चाहिए। कई बार आप अपने लिए फोटो अपने ही फोन से क्लिक करते हैं जिन्हें आप किसी को शेयर भी नहीं करते लेकिन आपके फोन में छिपे ऐप उन फोटोज को चुरा लेते हैं। इसका एक बड़ा कारण ये है कि ऐप डाउनलोड करते समय आप उन ऐप को अपने फोन के हर कोने में घुसपैठ की इजाजत दे देते हैं।


Tags:    

Similar News