Mahoba News: 'बाइक नहीं तो बरात नहीं' कहकर दूल्हे ने बरात लाने से किया मना

Mahoba News: महोबा में दहेज की मांग को लेकर दूल्हे ने बारात लाने से मना कर दिया, जिसके बाद घर में शादी की खुशी मातम में बदल गई।

Report :  Imran Khan
Published By :  Ragini Sinha
Update:2022-03-06 10:07 IST

 ‘बाइक नहीं तो बरात नहीं’ कहकर दूल्हे ने बरात लाने से किया मना (Social media)

Mahoba News: बुंदेलखंड के महोबा में शादी की खुशियां दूल्हे की दहेज की मांग के कारण बैरंग हो गई। बारात न आने की खबर से दुल्हन की हल्दी की रस्म को बीच में रोक दिया गया। परिवार के लोग इस बात से परेशान है कि दूल्हे ने एक बाइक और 50 हजार के लिए बरात लाने से ही मना कर दिया। अब पूरा परिवार अपनी बेटी के ऊपर टूटे दुख के पहाड़ को देखकर परेशान हैं और दहेज लोभियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

7 मार्च को आनी थी बारात

हाथों में लगी मेहंदी और घर में शादी की तैयारी में जुटे परिवार, शादी के जोड़े से लेकर घर में रखा दहेज का हर सामान यह बता रहा है कि 7 मार्च को इस घर में एक बेटी की शादी होना था, लेकिन दूल्हे ने एक बाइक और 50 हजार की मांग रखकर गरीब पिता के अरमानों पर दहेज का पानी फेर दिया। शादी की खुशियां सदमें और मायूसी में तब्दील हो गई। पिता मजदूरी कर अपने परिवार पालन पोषण करता है, जिसने अपनी 4 बेटियों में से दो कि पहले ही शादी कर दी और तीसरी बेटी रोजी की शादी की तैयारियों में लग गया।


10 फरवरी को हुई थी सगाई

 गरीब पिता ने अपनी कमाई को जोड़कर दहेज का सामान इकट्ठा किया और बेटी की शादी झांसी निवासी फारुख के साथ तय कर दी। 10 फरवरी को दोनों की सगाई कर दी गई और परिवार के लोग बेटी की शादी की तैयारियों में जुट गए। 7 मार्च को घर में बारात आनी थी। पिता और परिजन बताते हैं कि आज घर में बेटी की हल्दी की रस्म की तैयारियां चल रही थी। मेहमान आ चुके थे और सभी लोग होने वाली शादी में वैवाहिक गीतों का भी आनंद ले रहे थे, लेकिन इसी बीच शादी की खुशियों में सन्नाटा पसर गया।


आरोप है कि दूल्हा और उसकी बहन ने दहेज के अलावा एक बाइक और 50 हजार की मांग कर दी। यह सुनकर गरीब पिता के पैरों से जमीन खिसक गई और उसने उन्हें मनाने का प्रयास किया, लेकिन बाइक नहीं तो बरात नहीं यह कहकर दूल्हे ने बारात लाने से ही मना कर दिया।

दहेज को लेकर बारात लाने से किया मना

 पिता बताता है कि उसने शादी की तैयारी को लेकर शादी के कार्ड तमाम रिश्तेदारों को बांट दिए, खाने की व्यवस्था ,टेंट की व्यवस्था भी कर दी गई, लेकिन अचानक दहेज की मांग कर उसे लाचार कर दिया। अब बारात लाने से मना कर दिया है। जिससे परिवार ही नहीं बल्कि आस पड़ोस में रहने वाले लोग भी इस बात से खासा गमजदा है और बार-बार दहेज के लोभियों को कोसते नजर आ रहे हैं।

Tags:    

Similar News