CM योगी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाला गिरफ्तार, कई धाराओं में केस दर्ज

Update: 2017-03-29 13:34 GMT

शामली: यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी की व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने का मामला सामने आया है। साजिद नाम के एक व्यक्ति ने सीएम योगी की आपत्तिजनक फोटो व्हाट्सएप पर डाल दी जिससे योगी समर्थकों में काफी नाराजगी है। योगी के समर्थकों ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस को दी। मामला मुख्यमंत्री से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने फौरन केस दर्ज कर लिया, और आरोपी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें...योग महोत्सव में बोले CM योगी- लोग साधु-संतों को भीख नहीं देते, PM मोदी ने मुझे सत्ता दे दी

क्या है मामला?

-मामला शामली के थाना गढ़ीपुख्ता का है।

-बूंटा गांव का रहने वाला साजिद सीएम योगी की आपत्तिजनक फोटो व्हाट्सएप पर डाल दी।

-जिससे योगी के समर्थक आक्रोश में आ गए।

यह भी पढ़ें...योगी युग में नहीं होगा कुछ भी पुराना, जल्द ही बंद होगी पिछले सरकार की समाजवादी पेंशन योजना

-समर्थकों ने थाने पहुंच आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया।

-पुलिस ने आरोपी साजिद को घर से अरेस्ट कर लिया।

-उसपर आईटी एक्ट और धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाली धाराओं के तहत केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें...CM योगी ने सरकारी आवास 5 KD में किया प्रवेश, नेताओं-मत्रियों संग हो रही फलाहार पार्टी

नरेंद्र सैनी (शिकायतकर्ता) के मुताबिक

यूपी के सीएम के लिए इस तरह का पोस्ट करना बहुत गलत और हम यह बिलकुल बर्दास्त नहीं करेंगे। आपत्तिजनक पोस्ट डालना किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना है, ऐसे लोगों को समाज में रहने का कोई अधिकार नहीं है।

यह भी पढ़ें...योगी इफेक्ट: मीट बेचने वाले कारोबारी अब बेच रहे फल, कहा- हमें यूपी में योगी पसंद हैं

क्या कहा शैलेंद्र कुमार थाना प्रभारी गढ़ीपुख्ता ने

साजिद नाम के व्यक्ति ने सीएम आदित्यनाथ योगी की आपत्तिजनक पोस्ट व्हाट्सएप के ग्रुप में डाला था। इस मामले में आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें...योग महोत्सव 2017: बाबा रामदेव बोले- यूपी की जनता भी योगी, यूपी का राजा भी योगी

क्या कहा साजिद ने

आरोपी साजिद का कहना है कि उस पर यह पोस्ट किसी और ग्रुप से आया था, जिसे उसने आगे पोस्ट कर दिया।

Tags:    

Similar News