बिजनौर: बदमाशों ने बाप-बेटे पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, युवक की मौत के बाद इलाके में तनाव
पश्चिमी यूपी के बिजनौर जिले के पेदा गांव के पास शुक्रवार (10 फरवरी) को देर शाम खेत पर गए बाप-बेटे को गोली मार दी गई।
बिजनौर: पश्चिमी यूपी के बिजनौर जिले के पेदा गांव के पास शुक्रवार (10 फरवरी) को देर शाम खेत पर गए बाप-बेटे को बदमाशों ने गोली मार दी। जिसमें बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाप को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। युवक के पिता ने गांव पेदा गांव के दूसरे समुदाय के लोगों पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है। बता दें कि मेरठ में 11 फरवरी को मतदान होना है। उससे एक दिन पहले ही इस तरह की घटना ने एक बार फिर से यूपी की कानून-व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।
यह भी पढ़ें ... UP में 11 फरवरी को होगा पहले चरण का मतदान, जानें आपके यहां कब होगी वोटिंग
गौरतलब है कि बीते साल सितंबर महीने में बिजनौर थाना कोतवाली शहर के गांव पेदा में छेड़खानी को लेकर दो संप्रदायों में विवाद हो गया था। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी और 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। जिसके बाद इस इलाके में कई दिनों तक तनाव बरकरार था।
क्या है मामला?
-जानकारी के मुताबिक, नया गांव निवास विशाल (17) अपने पिता संजय के साथ सिंचाई के लिए ट्यूबवेल पर पानी लेने गया था।
-इसी दौरान वहां पहले से ही घात लगाए बैठे करीब 5-6 लोगों ने दोनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
-इस गोलीबारी में विशाल की मौके पर ही मौत हो गई।
-जबकि उसके पिता सजय गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें ... अब सियासत का नया अड्डा बना बिजनौर, सपा सरकार के मंत्री का विरोध
आक्रोशित हुए ग्रामीण
-घटना के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए।
-घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने संजय को हॉस्पिटल में एडमिट कराया।
-जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
-ग्रामीणों ने घटना के विरोध में हाइवे पर विशाल का शव रखकर जाम लगा दिया।
-जिसके बाद से ही इलाके में तनाव की स्थिति है।
-डीएम , एसपी और अन्य आला अधिकारी भारी फोर्स के साथ मौके पर स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे हैं।
ह्त्या की वजह आपसी रंजिश
-बिजनौर पुलिस के मुताबिक घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।
-हत्या की वजह प्रथम दृष्टया आपसी रंजिश प्रतीत हो रही है।
आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज ...