Bareilly News: आर्मी में नौकरी लगवाने के नाम पर दो युवकों से साढ़े आठ लाख की ठगी, रिपोर्ट दर्ज

Bareilly Fraud Case: मीरगंज थाना क्षेत्र के निवासी शावेज़ खान और शशांक मिश्रा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में बताया कि वह आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे थे और उन्होंने फार्म भी डाला था।;

Report :  Sunny Goswami
Update:2025-02-07 15:46 IST

Bareilly News Fraud Case

Bareilly News: मीरगंज के दो युवकों से आर्मी में नौकरी लगवाने के नाम पर करीब साढ़े आठ लाख रुपए की ठगी कर ली गई है। रुपया वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर एक आर्मी कर्मी सहित दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

जाने पूरा मामला 

आपको बता दें कि मिली जानकारी के मुताबिक मीरगंज थाना क्षेत्र के निवासी शावेज़ खान और शशांक मिश्रा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में बताया कि वह आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे थे और उन्होंने फार्म भी डाला था। वर्ष 2023 में वह रुड़की में चल रही भर्ती को देखने गए थे। वहां उनसे अंकुर नाम के यूवक से मुलाकात हुई उसने बताया कि उसका रिश्तेदार आर्मी में है जिनकी पहचान आर्मी के बड़े अफसरों से है। वह तुम लोगों को भर्ती करवा देंगे। एक अभ्यार्थी के बारह लाख रुपए लगेंगे। मै उनसे आप को मिलवा दूंगा।

और उनका मोबाइल नंबर दिया जिस पर हम दोनों ने फोन से राजकुमार निवासी श्रद्धापुरी फेस सेकेंड थाना काकरखेड़ा जिला मेरठ से बात हुई तो उन्होंने अपने उक्त पते पर बुलाया और कहा एक अभ्यार्थी के बारह लाख रुपए लगेंगे जिसमे पहले चार लाख रूपये देने होंगे बाकी के आठ लाख ज्वाईन लेटर मिलने पर देने होंगे आरोप है कि जनवरी 23 में अंकुर व राजकुमार उनके घर आए उस समय हमसे दो दो लाख रुपए नगद लिए और बाद में अपने दिए एकाउंट में 380000 हजार रुपए लिए और एकाउंट में मोबाईल नंबर पर पचास हजार रुपए डलवाए कुल मिलाकर आठ लाख तीस हजार रुपए ले लिए उसके बाद फिगर प्रिंट अपने एक व्यक्ति से बड़ौत रेलवे स्टेशन पर पर बुलाकर लिए गए। जिसके बाद दो महीने बाद ज्वाईन लेटर मिल जाने को कहा था।

काफी समय बाद भी ज्वाईन लेटर नहीं मिलने पर हम लोग राजकुमार के घर मेरठ पहुंचे तो वहां पर मिले अंकुर व राजकुमार ने कहा हम काफी लोगों को ठग चुके हैं। अगर रुपया वापस मांगा तो जान से मार देंगे ओर धक्के देकर अपने घर से बाहर निकाल दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले का संज्ञान लेते हुए उक्त दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश स्थानीय थाना पुलिस को दिए। जिस पर थाना पुलिस ने उक्त दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Tags:    

Similar News