पुलिस की गिरफ्त में कातिल बेटा, साले को फंसाने के लिए किया मां का कत्ल

दिलीप ने दोहरी साज़िश रची जिसमें उसका साला और मामा फंस कर मुकदमे में समझौता कर लें और जमीन भी उसके पास रह जाए। इसी प्लानिंग में दिलीप ने 23 अगस्त 2016 की रात अपनी मां गुरदेई की गर्दन में बांके से वारकर हत्या कर दी और अपने साले और उसके मामा को हत्या में नामजद कर दिया।

Update:2016-08-25 20:08 IST

बाराबंकी: एक संतान ने अपनी उस मां का ही कत्ल कर दिया, जो उसे नौ माह कोख में रख कर दुनिया में लाई और जिसे दुनिया की सबसे अनमोल चीज माना जाता है। बेटे ने मां की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि वह अपने कुछ संबंधियों को हत्या के मुकदमे में फंसाना चाहता था।

कलियुगी संतान

-दुनिया के सबसे निस्वार्थ रिश्ते को कलंकित करने वाली यह घटना यूपी के बाराबंकी की है।

-थाना असन्द्रा इलाके के पश्चिम बेलाव गांव निवासी दिलीप अपनी विधवा मां गुरदेई के साथ रहता था।

-शराबी और झगड़ालू दिलीप ने वर्ष 2010 में गांव की ही एक लड़की राजकुमारी से जबरन शादी कर ली।

-मारपीट से तंग पत्नी एक पुत्री के जन्म के बाद कहीं भाग गई।

दोहरी साजिश

-दिलीप को पत्नी के भागने में ससुराल वालों पर शक था और इसी क्रम में उसने 7 जुलाई 2014 को दिनदहाड़े फावड़े से अपनी सास प्रेमावती के दोनों पैर काट दिए।

-इस मुक़दमे में दिलीप जेल चला गया था और डेढ़ साल जेल में रह कर हाल ही में जमानत पर आया था।

-मुकदमा अभी कोर्ट में था जिसकी पैरवी दिलीप का साला और उसके मामा कर रहे थे और दिलीप को डर था कि उसे सजा हो जाएगी।

-दिलीप की मां के नाम 10 बिस्वा जमीन थी जिसका वह ढाई लाख रुपये में सौदा कर चुकी थी। दिलीप यह जमीन अने नाम करना चाहता था।

-दिलीप ने दोहरी साज़िश रची जिसमें उसका साला और मामा फंस कर मुकदमे में समझौता कर लें और जमीन भी उसके पास रह जाए।

-इसी प्लानिंग में दिलीप ने 23 अगस्त 2016 की रात अपनी मां गुरदेई की गर्दन में बांके से वारकर हत्या कर दी और अपने साले और उसके मामा को हत्या में नामजद कर दिया।

-लेकिन पुलिस ने दिलीप की चालाकी का पर्दाफाश करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।

Tags:    

Similar News