राजकीय शोक की अवधि में खोला बिजली विभाग ने सरकारी कार्यालय 

Update: 2018-10-20 11:51 GMT

कन्‍नौज: पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के निधन पर प्रदेश में 20 और 21 अक्टूबर को राजकीय शोक घोषित किये जाने के कारण इन दोनों ही दिन प्रदेश में सरकारी कार्यालय बंद रहने का एलान किया गया था। इसके बावजूद कन्नौज के छिबरामऊ में बिजली विभाग की मनमानी देखने को मिली। जहां रोजाना की तरह पूरा कार्यालय खुला था और सभी अधिकारी व कर्मचारी काम कर रहे है।

दिवंगत एनडी तिवारी को देनी थी श्रद्धांजलि

कांग्रेस के दिग्गज नेता स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी का पार्थिव शरीर शनिवार को लखनऊ लाया गया है। एनडी तिवारी का 93 वर्ष की उम्र में शुक्रवार को दिल्ली के एक हॉस्पिटल निधन हो गया था। एनडी तिवारी का कल ही जन्मदिन भी था। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। राज्य सरकार के द्वारा राजकीय शोक की अवधि में सरकारी कार्यालयों में अवकाश की घोषणा की गयी है। इसके बावजूद कन्नौज के छिबरामऊ में बिजली विभाग की पूरी मनमानी देखने को मिली। जहां एक ओर राष्ट्रीय शोक मनाया जा रहा है। तो वहीं बिजली विभाग के इस कार्यालय पर इस बात ज़रा भी असर नहीं दिख रहा है। कार्यालय में मौजूद अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक सभी अपना-अपना काम कर रहे है जैसे मानो कुछ हुआ ही नहीं है उनको तो बस अपने काम से मतलब है देश और प्रदेश में क्या हो रहा है किस वजह से पूरा देश शोक में डूबा है, इस बात का कोई असर नहीं है।

Tags:    

Similar News