देश में ISIS के नए मॉड्यूल का खुलासा, NIA ने 16 स्थानों पर मारा छापा
राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) ने कुख्यात आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के नए मॉड्यूल का खुलासा किया है। आपको बता दें, एनआईए ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 16 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की है। यूपी एटीएस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।;
नई दिल्ली : राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) ने कुख्यात आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के नए मॉड्यूल का खुलासा किया है। आपको बता दें, एनआईए ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 16 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की है। यूपी एटीएस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है वहीं दिल्ली से भी 5 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद करने का दावा किया गया है।
ये भी देखें :तलाक महिला के सफर का अंत नहीं, नई खुशियों के स्वागत की शुरुआत
रिपोर्ट्स में कहा गया है, एनआईए ने मंगलवार को दिल्ली के जाफराबाद और यूपी में अमरोहा व मेरठ में किठौर थाना क्षेत्र में 16 स्थानों में छापेमारी की है। यह छापेमारी एनआईए और यूपी एटीएस ने मिलकर की है। दावा किया गया है कि आईएसआईएस ने इंडिया में आतंक फ़ैलाने के लिए हरकत-उल-हर्ब-इस्लाम नाम के ग्रुप का गठन किया है।
ये भी देखें : माल्या को ‘भगोड़ा आर्थिक अपराधी’ घोषित करने की ED की अर्ज़ी, आदेश 5 जनवरी तक स्थगित