NTPC में फिर लगी आग, वर्कर्स के बीच अफरा तफरी का माहौल

Update: 2018-10-23 11:55 GMT

रायबरेली: ऊंचाहार स्थित एनटीपीसी प्लांट के यूनिट नंबर 6 में मंगलवार को फिर से आग लग गई। यूनिट नंबर 6 के चौथे फ्लोर के अन्तर्गत केबिल ट्रे में स्पार्किंग से आग लगने से अफरा तफरी मच गई। यूनिट नंबर 6 मे कार्य कर रहे दैनिक श्रमिकों में दहशत का माहौल है। लोग काम करने से डर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: सफाईकर्मियों को नहीं मिला वेतन तो नगर निगम गेट पर बना दिया कूड़े का पहाड़

पहले भी लगी थी जानलेवा आग

गौरतलब है कि इसी यूनिट मे पिछले साल 1 नवंबर को ब्वायलर एरिया में आग लगने से 45 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना में करीब 50 की संख्या मे घायल हुए लोगों का आज भी इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें: मितरों ! 10 पॉइंट्स में जानिए, वर्ष 1940 से अधिक पुराना नहीं है दीवाली और पटाखों का रिश्ता

इससे पहले एक माह पूर्व भी इसी यूनिट में आग लग गई थी। इस यूनिट में दोपहर में आग लगने पर फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाना शुरू कर दिया है। आग लगने के कारणों को लेकर विभाग ने चुप्‍पी साध रखी है। वहीं इस मामले में कोई भी जिम्मेदार अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है।

ये भी पढ़ें: इस जिले के डीएम की खास पहल, 30 अक्तूबर तक 2400 आशाओं को देंगे बड़ा तोहफा

Tags:    

Similar News