तांत्रिक ने नाबालिग लड़की को गर्म लोहे से दागा, बोला- प्रेत आत्मा का साया था

एक नाबालिग लड़की के शरीर से प्रेत आत्मा भगाने के लिए तांत्रिक ने लोहे की गर्म चेन से उसके शरीर को दाग दिया। यही नहीं तांत्रिक ने लड़की के चेहरे को भी अगरबत्ती से बुरी तरह उसकी पिटाई की। तांत्रिक की इस यातना को विक्टिम दो घंटे तक बर्दास्त करती रही। लड़की की हालत देख परिजनों के होश उड़ गए और उन्होंने इसकी शिकायत थाने में की। पुलिस ने तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है।;

Update:2016-09-03 21:30 IST

कानपुर: एक नाबालिग लड़की के शरीर से प्रेत आत्मा भगाने के लिए तांत्रिक ने लोहे की गर्म चेन से उसके शरीर को दाग दिया। यही नहीं तांत्रिक ने लड़की के चेहरे को भी अगरबत्ती से बुरी तरह जलाकर उसकी पिटाई की। तांत्रिक की इस यातना को विक्टिम दो घंटे तक बर्दास्त करती रही। लड़की की हालत देख परिजनों के होश उड़ गए और उन्होंने इसकी शिकायत थाने में की। पुलिस ने तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें ... AIDS बता कर गर्भवती को किया भर्ती से इनकार, HIV रिपोर्ट है निगेटिव

क्या है पूरा मामला ?

-मामला महाराजपुर थाना क्षेत्र के कुढ्वा गांव का है।

-जहां किसान रमेश (बदला हुआ नाम) की बेटी मीरा(14) (बदला हुआ नाम) की पिछले एक महीने से तबियत खराब थी।

-परिजनों ने सोचा कि मीरा पर किसी प्रेत आत्मा का साया है।

-मीरा के पिता के मुताबिक, मीरा की तबियत ठीक नही थी और वह अजीब हरकतें किया करती थी।

-इस पर हमें शक हुआ कि उस पर प्रेत आत्मा का साया है।

-सभी ने बिधनू के बुधेड़ा गांव में रहने वाले तांत्रिक परदेशी बाबा के पास ले जाने की सलाह दी।

तांत्रिक बोला- लड़की के शरीर में आत्मा ने घर बना लिया

-30 अगस्त 2016 को मीरा के पिता उसे लेकर परदेशी बाबा के पास पहुंचे।

-परदेशी बाबा ने मीरा के पिता को बताया कि तुम्हारी बेटी के शरीर में एक आत्मा ने अपना घर बना लिया है।

-इसके लिए एक पूजा करनी पड़ेगी। जिसमे एक जिंदा मुर्गा समेत कई तरह की पूजा सामग्री लगेगी।

यह भी पढ़ें ... हैवानियतः साली से किया रेप, प्राइवेट पार्ट्स पर मारी लात और मूंडा आधा सिर

गर्म लोहे की चेन और अगरबत्ती से जलाया

-मीरा के पिता ने बताया कि तांत्रिक परदेशी बाबू ने उन्हें और उनके बेटे को किसी बहाने से कमरे के बाहर भेज दिया।

-इसके बाद तांत्रिक ने मीरा के पीठ, पैर और चेहरे पर गर्म चेन और अगरबत्ती से जलाया।

-मीरा के पिता के मुताबिक़, कुछ देर बाद मीरा बेहोश हो गई, तब तांत्रिक ने उन्हें बुलाया।

-तांत्रिक ने मीरा के पिता से कहा कि तुम इसको ले जाओ मैंने मुर्गे की बलि दे दी है और पूजा का अनुष्ठान पूरा कर दिया है।

विक्टिम मिन्नतें करती रही, लेकिन तांत्रिक नहीं माना

-मीरा के पिता ने बताया कि जब वह बेटी को लेकर गांव गए तो सब लोग उसकी हालत देख कर दंग रह गए।

-बेटी की हालत और भी ज्यादा बिगाड़ने लगी।

-गांव में ही डॉक्टर से उसका इलाज कराया।

-विक्टिम ने बताया कि मैं बाबा के हाथ जोड़ती रही, उनसे मिन्नतें मांगती रही, लेकिन बाबा नहीं माना।

यह भी पढ़ें ... VIDEO में देखिए टीचर का टॉर्चर, होमवर्क न करने पर बच्चे को पटक के मारा

क्या कहना है तांत्रिक का ?

-तांत्रिक परदेशी बाबा के मुताबिक, मीरा पर प्रेत आत्मा का साया था।

-मीरा के पिता उसे मेरे उनके पास लेकर आए और कहा इसे ठीक कर दो।

-तांत्रिक ने कहा कि मैंने बहुत लोगों का इलाज किया है।

-तांत्रिक ने कहा कि लड़की को मैंने नही जलाया, बल्कि उसके ही पिता ने जलाया है।

क्या कहना है पुलिस का ?

-बिधनू थानाध्यक्ष रामवीर यादव के मुताबिक, विक्टिम के पिता की तहरीर पर तांत्रिक परदेशी बाबा को अरेस्ट कर लिया गया है।

-घटना की जांच कर मुकदमा लिखा जाएगा।

-पुलिस ने विक्टिम का मेडिकल टेस्ट भी कराया।

 

Tags:    

Similar News