बांदा : उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सुलखान सिंह के छोटे भाई रजनीश सिंह को तिंदवारी पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार कर लिया।
हालांकि, बाद में थाने से ही जमानत पर उन्हें रिहा कर दिया गया।
ये भी देखें : पंजाब विधानसभा उपचुनाव, शाहकोट में लगभग 45 फीसदी मतदान
थानाध्यक्ष तिंदवारी रामआसरे यादव ने सामवार को कहा कि पूर्व पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह का पूरा परिवार जौहरपुर गांव के पचासा डेरा मजरे में रहता है, रविवार को उनके सबसे छोटे सगे भाई रजनीश सिंह ने बेंदाघाट के देशी शराब ठेके में उधार पर शराब न देने पर सेल्समैन से झगड़ा किया।
ये भी देखें : उपचुनाव LIVE: भंडारा-गोंदिया में कई बूथों पर वोटिंग रद्द, बीजेपी पर आरोप
इलाके से गुजर रहे बेंदाघाट पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक योंगेन्द्र पटेल उन्हें हिरासत में लेकर थाने आ गए, जहां उन्हें शांति भंग करने के लिए सीआरपीसी की धारा-151 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में परिजनों की जमानत पर थाने से ही रिहा कर दिया गया।
हालांकि, रजनीश सिंह का कहना है कि नकली शराब बेचे जाने की शिकायत पर ठेके गए थे, जहां से पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और बाद में जमानत पर थाने से रिहा कर दिया है।'