गायत्री के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी, फार्म हाउस पर छापामारी करके बैरंग लौटी पुलिस
फरार मंत्री गायत्री प्रजापति की तलाश में पुलिस ने जिस फार्म हाउस पर छापा मारा, वह गुटखा के मालिक राजू काया का है। छापे की कार्रवाई के बाद पुलिस टीमें खानापूरी कर कुछ देर में ही चलती बनीं।;
लखनऊ/कानपुर: उत्तर प्रदेश के फरार मंत्री गायत्री प्रजापति के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है। इस बीच लखनऊ पुलिस ने प्रजापति के पासपोर्ट को निरस्त करने के लिये पासपोर्ट कार्यालय को चिट्ठी लिखी है।
उधर, कानपुर में प्रजापति की तलाश में शहर के कई थानों की पुलिस ने संयुक्त रूप से बिठूर क्षेत्र के तिरंगा फार्म हाउस पर छापा मारा। सीओ कल्यानपुर के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस ने फार्म हाउस के चप्पे चप्पे की तलाशी ली। लेकिन आखिर में पुलिस खाली हाथ वापस लौट गई।
छापामारी
-फरार मंत्री गायत्री प्रजापति की तलाश में पुलिस ने जिस फार्म हाउस पर छापा मारा, वह गुटखा के मालिक राजू काया का है।
-छापे की कार्रवाई के बाद पुलिस टीमें खानापूरी कर कुछ देर में ही चलती बनीं।
-कानपुर पुलिस के अधिकारी इस छापामारी के संबंध में कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं।
-जानकारी के अनुसार पुलिस ने यह छापामारी एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के आदेश पर की।
जारी है अलर्ट
-इससे पहले मंत्री गायत्री प्रजापति के लखनऊ आवास पर भी सीओ अमिता सिंह की अगुआई में पुलिस टीम ने 28 फरवरी को छापामारी की थी।
-लेकिन वहां से भी पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा था।
-इस दौरान खुफिया एजेंसियों ने गायत्री प्रजापति को लेकर एयरपोर्ट्स पर भी अलर्ट जारी किया है और सीमाओं पर नजर रखी जा रही है।
-गैंगरेप के आरोपी मंत्री के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी है और पुलिस उनकी तलाश में छापे मार रही है।
-गायत्री पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद लखनऊ में 18 फरवरी को गायत्री पर केस दर्ज हुआ था।
-इसके बाद गायत्री अमेठी में अपना चुनाव प्रचार करते दिखाई दिये थे।
आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज...