पुलिस ने हथकड़ी खोल कर मॉल में कराई कैदी को शॉपिंग, गंभीर अपराधों में है आरोपी
जिस बदमाश की आवभगत में दरोगा और सिपाही लगे थे वह भी मानिकपुर थाने पर हमले का आरोपी है। उस पर थाने में घुसकर पचासों राउंड फायरिंग करके संतरी की हत्या और एक शातिर बदमाश को लॉकअप से भगा ले जाने का आरोप है।
इलाहाबाद: अपराधों पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश की योगी सरकार शातिर बंदियों की जेल बदल रही है। दूसरी तरफ, कुछ लालच में प्रदेश के कुछ पुलिसकर्मी बदमाशों की सेवा में जुटे हैं। ऐसे ही एक शातिर बदमाश की हथकड़ी खोल कर पुलिस उसे मॉल में शॉपिंग कराने के लिए ले गई।
मॉल में कैदी की शॉपिंग
मामला प्रतापगढ़ नगर कोतवाली के सिविल लाइन स्थित वी मार्ट का है।
यहां कानपुर से पेशी पर आए शातिर बदमाश को दरोगा और सिपाही हथकड़ी खोलकर मॉल में घंटों शॉपिंग कराते रहे।
लेकिन बदमाश की पूरी शॉपिंग सीसीटीवी में कैद हो गई।
माल में शॉपिंग करवाने का यह मामला ऐसे समय में आया है जब पांच दिन पहले ही इरशाद नाम के हिस्ट्रीशीटर ने रानीगंज कोतवाली में तैनात राज कुमार सिपाही की हत्या कर दी थी।
इससे कुछ दिन पहले ही इंसपेक्टर अनिल कुमार के हत्यारे पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए थे।
गौर करने वाली बात यह है कि जिस बदमाश की आवभगत में दरोगा और सिपाही लगे थे वह भी मानिकपुर थाने पर हमले का आरोपी है।
गंभीर अपराधों में आरोपी
उस पर आरोप है कि उसने थाने में घुसकर पचासों राउंड फायरिंग करते हुए ड्यूटी पर तैनात एक संतरी की हत्या कर दी थी।
संतरी को गोली मार कर वह एक शातिर बदमाश को लॉकअप से भगा ले गया था।
शॉपिंग कर रहे शातिर बदमाश का नाम विकास मिश्र उर्फ़ बाले है जिसे कानपुर जिला जेल से बुधवार को कोर्ट नंबर 4 में पेशी पर लाया गया था।
ऐसे में, बड़ा सवाल यह उठता है आलाधिकारियों की विशेष सतर्कता के बावजूद पुलिसकर्मी अपने साथियों के हत्यारे पर भी इतना रहम क्यों करते हैं।
आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज...