Hathras News: हाथरस में युवक की फंदे से लटकी मिली लाश, पिता ने फैक्ट्री मालिक पर गंभीर आरोप लगाए

Hathras News: सिंधौली गांव निवासी अजय कुमार, जो साकेत कॉलोनी के विजय गौतम की फैक्ट्री में वेल्डिंग का काम करता था, बुधवार को अपने काम करने वाली फैक्ट्री के भवन में मृत पाया गया।;

Report :  G Singh
Update:2025-01-30 20:02 IST
Hathras News

हाथरस में युवक की फंदे से लटकी मिली लाश (Photo- Social Media)

  • whatsapp icon

Hathras News: हाथरस गेट के बाईपास रोड पर स्थित परताप चौराहा के पास एक भवन में फंदे से लटका मिला 32 वर्षीय अजय कुमार उर्फ लोकेंद्र का शव। मृतक के पिता ने फैक्ट्री मालिक पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें कहा गया कि उनका बेटा पांच महीने से वेतन न मिलने और बंधक बनाकर काम कराने का शिकार था।

अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क के सिंधौली गांव निवासी अजय कुमार, जो साकेत कॉलोनी के विजय गौतम की फैक्ट्री में वेल्डिंग का काम करता था, बुधवार को अपने काम करने वाली फैक्ट्री के भवन में मृत पाया गया।

मृतक के पिता उपेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि उनके बेटे ने उन्हें फोन पर बताया था कि फैक्ट्री मालिक विजय गौतम ने उसे पांच महीने से वेतन नहीं दिया और वह घर आने से भी मना कर रहे थे। अजय कुमार ने अपने पिता से यह भी कहा कि फैक्ट्री मालिक उसे बंधक बना कर काम करवा रहे थे और वह अपने बच्चों से मिलने के लिए बेहद परेशान था। यह बातचीत रात 10-11 बजे के बीच हुई थी, और अगले दिन सुबह बेटे की मौत की खबर आई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा लिया और मृतक के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया।

क्या कहा पुलिस ने

सीओ सदर, योगेंद्र कृष्ण नारायन ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, और जो तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News