Lucknow News: 'राह चलते लोगों से झपट्टा मारकर छीन लेते थे मोबाइल', दुबग्गा पुलिस ने 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 4 फोन किए बरामद
Lucknow News Today: पुलिस टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार हुए अभियुक्तों ने बीते 22 जनवरी को आदिल खान नाम के युवक से मोबाइल छिनैती की वारदात को अंजाम दिया था।;
Lucknow News Today Dubagga Police Arrested 3 Accused and Recovered 4 Phones
Lucknow News in Hindi: लखनऊ के अलग अलग इलाकों में मोबाइल छिनैती की अनेकों वारदातें सामने आती हैं। तेजी से बढ़ रही ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए लखनऊ पुलिस ने अपनी गश्त और जांच प्रक्रिया बढ़ा दी। इसी के चलते बुधवार को राह चलते लोगों से मोबाइल छिनैती की वारदात को अंजाम देने वाले 3 शातिर अभियुक्तों को दुबग्गा पुलिस ने गिरफ्तार किया। इस गिरफ्तारी के साथ ही बीते 22 जनवरी को हुई मोबाइल छिनैती की घटना का भी खुलासा किया है।
22 जनवरी को रिक्शे से जा रहे युवक से मोबाइल छीनकर फरार हुए थे बदमाश
पुलिस टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार हुए अभियुक्तों ने बीते 22 जनवरी को आदिल खान नाम के युवक से मोबाइल छिनैती की वारदात को अंजाम दिया था। घटना के दौरान आदिल रिक्शे पर सवार थे। मोबाइल छिनैती के दौरान वो रिक्शे से गिर गए, जिससे उन्हें गंभीर चोट आई। मामले को लेकर तत्काल तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। मौके पर पुलिस की ओर से टीमों का गठन करते हुए अभियुक्तों की तलाश शुरू की गई।
गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों से बरामद हुए 4 मोबाइल व 3 मोटरसाइकिल
पुलिस टीम के अनुसार, तेजी से शुरू हुई अभियुक्तों की तलाश के बीच सर्विलांस व मैनुअल इनपुट की मदद से बुधवार को इस मामले से जुड़े राज हुसैन, मोहम्मद दिलशाद और मुस्तकीम नाम के 3 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से लूट व चोरी के 4 मोबाइल फ़ोन के साथ लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में प्रयुक्त चोरी की 3 मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं। पुलिस टीम ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद अभियुक्तों के विरुद्ध अपराध संख्या 0036/2025 धारा 317 (2) में मुकदमा पंजीकृत करते हुए तीनों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है।