Lucknow News: फर्जी कंपनी बनाकर करोड़ों की ठगी करने वाली महिला को लखनऊ पुलिस ने किया गिरफ्तार, कई सालों से चल रही थी फरार

Lucknow News: शनिवार को लखनऊ की विकासनगर पुलिस ने रामवती अवस्थी नाम की अभियुक्ता को गिर्फतार किया। अभियुक्ता ने अपने परिवार के साथ मिलकर एक फर्जी कम्पनी खड़ी की और फिर उससे जुड़ने वाले ग्राहकों से करोड़ों की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था।;

Update:2025-03-01 20:50 IST

Lucknow Police arrested a woman who cheated crores of rupees by creating a fake company

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में फर्जी कम्पनी बनाकर लोगों से ठगी करने के सामने आ रहे अनेकों मामलों के बीच शनिवार को लखनऊ की विकासनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। विकासनगर थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्त में आई रामवती अवस्थी नाम की अभियुक्ता ने अपने परिवार के साथ मिलकर एक फर्जी कम्पनी खड़ी की और फिर उससे जुड़ने वाले ग्राहकों से करोड़ों की ठगी की वारदात को अंजाम दिया। अभियुक्ता रामवती अवस्थी काफी सालों से फरार चल रही थी व अलग अलग जिलों और प्रदेशों में इसी प्रकार ठगी की वारदातों को अंजाम देती थी।  

बायोमास रिसर्च एवं टेक्निकल सॉल्यूशन से मिलती जुलती बनाई थी कंपनी

विकासनगर थाने के इंस्पेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्ता और उसके परिवार के अन्य सदस्य-पुत्र, पति और दामाद ने मिलकर एक कंपनी में कार्यरत सुमित अवस्थी के माध्यम से धोखाधड़ी की। बताया जाता है कि इन्होंने मूल कंपनी बायोमास रिसर्च एवं टेक्निकल सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड से मिलती-जुलती एक फर्जी कंपनी बनाकर खड़ी की और फिर उससे जुड़े ग्राहकों से करोड़ों रुपये की ठगी की। इतना ही नहीं, इस धोखाधड़ी में कंपनी की रसीदों और बिलों के साथ छेड़छाड़ कर धनराशि भी हड़पी गई।

पूरे खेल में अभियुक्ता व उसके साथियों ने 58.25 लाख रुपये का किया गबन

पुलिस टीम के अनुसार, अभियुक्ता के बारे में जांच की गई तो पता चला कि इस पूरे खेल में अभियुक्ता ने अपने साथियों के साथ मिलकर कुल 58.25 लाख रुपये का गबन किया है। इसके साथ जानकारी करने पर पता चला कि अभियुक्ता के विरुद्ध अन्य जिलों और राज्यों में करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की गई है। इंस्पेक्टर ने बताया कि अभियुक्ता की गिरफ्तारी के लिए उसके ऊपर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। इतना ही नहीं, उत्तर प्रदेश के कई जिलों के अलावा अन्य प्रदेशों में भी अभियुक्ता के विरुद्ध गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि पुलिस अब अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश में जुटी हुई है।

Tags:    

Similar News