UP पुलिस की करतूत, मनमाफिक रिश्वत न मिलने पर दारोगा ने युवक का तोड़ा हाथ

एक तरफ जहां प्रदेश के डीजीपी पुलिस कर्मियों को जनता के साथ बेहतर व्यवहार करने की नसीहत देते हुए आमजन को त्वरित न्याय दिलाने की बात कहते है। वहीं दूसरी और सूबे के पुलिस कर्मियों पर उनकी बातों का कोई असर होता नहीं दिख रहा है। ताजा मामला जनपद बहराइच का है। जहां पर देहात कोतवाली में तैनात एक दारोगा को जब मनमाफिक रिश्वत देने में युवक ने असमर्थता जताई तो नाराज दारोगा जी ने उसके हाथ के दोनों पंजो को मरोड़कर तोड़ दिया और जमकर पीटा।

Update: 2016-11-03 18:35 GMT

बहराइच: एक तरफ जहां प्रदेश के डीजीपी पुलिस कर्मियों को जनता के साथ बेहतर व्यवहार करने की नसीहत देते हुए आमजन को त्वरित न्याय दिलाने की बात कहते है। वहीं दूसरी और सूबे के पुलिस कर्मियों पर उनकी बातों का कोई असर होता नहीं दिख रहा है। ताजा मामला जनपद बहराइच का है। जहां पर देहात कोतवाली में तैनात एक दारोगा को जब मनमाफिक रिश्वत देने में युवक ने असमर्थता जताई तो नाराज दारोगा ने उसके हाथ के दोनों पंजो को मरोड़कर तोड़ दिया और जमकर पीटा।

यह भी पढ़ें ... VIDEO: पुलिसवालों की घूसखोरी हुई कैमरे में कैद,बाइक चालाक से ऐंठे 15000 रुपए

क्या है मामला ?

-बहराइच जिले के देहात कोतवाली इलाके के रहने वाले शिवकुमार का किसी बात को लेकर अपने भाई से विवाद हो गया था।

-इसकी शिकायत उसने कोतवाल से की।

-दारोगा ब्रह्मानन्द ने दोनों पक्षो पर शांति भंग की कार्रवाई करने की बात कहते हुए सभी को थाने पर बुलाया।

-विक्टिम शिवकुमार का कहना है कि जब वो कोतवाली पहुंचा तो वहां मौजूद बेडनापुर इंजार्ज ब्रह्मानंद ने दोनों लोगो में सुलह के लिए पांच हजार रुपए की मांग की।

-जब उसने रुपए देने में असमर्थता बताई तो नाराज दारोगा ने उसके दोनों हाथ के पंजो को मोड़ दिया।

-जिससे उसके दोनों पंजे टूट गए है।

यह भी पढ़ें ... VIDEO: UP की गुंडा पुलिस,घूस न देने पर सिपाही ने चालक को पीटने के बाद घसीटा

क्या कहना है पुलिस का ?

-इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक सालिकराम वर्मा का कहना है कि एक व्यक्ति ने दारोगा पर मारपीट के आरोप लगाए हैं।

-जिसपर दारोगा ब्रह्मानंद को निलंबित कर पूरे मामले की जांच सीओ स्तर के अधिकारी से कराई जा रही है।

Tags:    

Similar News