बिसाहड़ा में टीचर की मौत, स्कूल के बाथरूम में मिला शव, छावनी में तब्दील हुआ गांव

प्राइमरी स्कूल में पढ़ाने वाले एक टीचर का शव बुधवार को स्कूल के ही बाथरूम में मिलने से ग्रेटर नोएडा का बिसाहड़ा गांव एक बार फिर पुलिस की छावनी में तब्दील हो गया। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिसबल तैनात किया गया है।

Update: 2016-09-07 17:18 GMT

नोएडा: प्राइमरी स्कूल में पढ़ाने वाले एक टीचर का शव बुधवार को स्कूल के ही बाथरूम में मिलने से ग्रेटर नोएडा का बिसाहड़ा गांव एक बार फिर पुलिस की छावनी में तब्दील हो गया। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिसबल तैनात किया गया है। गौरतलब है कि 28 सितंबर 2015 की रात बिसहाड़ा गांव में रहने वाले अखलाक की हत्या हो गई थी। हत्या का कारण उसके घर से गोमांस मिलने को लेकर विवाद था। जिसके बाद पूरे गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।

क्या है पूरा मामला ?

-ग्रेटर नोएडा के बिसाहड़ा गांव का रहने वाला मनोज प्राइमरी स्कूल में टीचर था।

-उसकी हत्या कर शव को नजदीक के इंटर कॉलेज के बाथरूम में फेंक दिया गया।

-बुधवार को जब बच्चे स्कूल में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि स्कूल के बाथरूम में टीचर का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ है।

छात्रों ने दी जानकारी

-बच्चों ने इसकी जानकारी स्कूल के टीचर्स को दी।

-जैसे ही यह सूचना ग्रामीणों को पता चली, सभी महिलाएं और पुरुष स्कूल की तरफ दौड़ पड़े।

-ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिस पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

-पुलिस शव को लेकर जाने लगी लेकिन ग्रामीण भड़क गए।

-ग्रामीणों ने पुलिस से आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।

कई घंटे बीतने के बाद भी पुलिस ने मृतक की कॉल डिटेल नहीं निकाली

-ग्रामीणों का कहना था कि जब तक पुलिस आरोपियों को अरेस्ट नहीं करेगी वह शव को नहीं उठाने देंगे।

-पुलिस शव उठाने के लिए गांव पहुंची लेकिन दोपहर चार बजे तक भी ग्रामीणों ने पुलिस को शव नहीं उठाने दिया।

-हालांकि पुलिस के आला अधिकारियों ने किसी तरह से ग्रामीणों को शांत करवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

-फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

-ग्रामीणों का कहना था कि कई घंटे बीतने के बाद भी पुलिस ने मृतक मनोज की कॉल डिटेल नहीं निकाली है।

फाइल फोटो: मृतक टीचर मनोज

Tags:    

Similar News