नीली बत्ती कार से पुलिस को देते थे चकमा, तलाशी में जब्त हुई 36 पेटी शराब

Update:2016-10-24 16:47 IST

शामली: झिंझाना पुलिस ने सोमवार को बिड़ौली चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान करनाल की ओर से आ रही नीली बत्ती लगी कार को जब्त किया। कार से 36 पेटी शराब जब्त की गई। शराब की बोतलों पर चंडीगढ़ का लेबल लगा था। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मुखबिर ने दी थी सूचना

जिले के झिंझाना थाना के करनाल हाईवे स्थित बिड़ौली चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मियों को मुखबिर से सूचना मिली थी कि करनाल की ओर से आ रही एक नीली बत्ती लगी कार में अवैध शराब लाई जा रही है। पुलिस ने बैरियर लगाकर कर चेकिंग शुरू कर दी।

दो अपराधी फरार

इसी दौरान हरियाणा की ओर से नीली बत्ती लगी कार आई। बैरियर के पास पहुंचते ही दो युवक कार से निकल भाग गए। पुलिस ने चालक को पकड़ लिया। कार की तलाशी ली गई तो उसमें से चंडीगढ़ मार्का 36 पेटी शराब बरामद हुई।

चालक को भेजा जेल

इस बारे में थाना प्रभारी बीपी सिंह ने बताया कि पकड़ी गई कार का चालक सुनील निवासी गांव बापोली हरियाणा का निवासी है। कार और शराब को जब्त कर लिया गया है। चालक पर कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

नीली बत्ती के कारण पुलिस नहीं रोकती थी

वहीं जब्त कार के चालक ने बताया कि वह बीते 15 दिन से इन लोगों के साथ था। नीली बत्ती लगी होने के कारण पुलिस अब तक उन पर हाथ पता नहीं डाल पाई थी। कहीं भी पुलिस उन्हें नहीं रोकती थी। इसलिए ये अपराध अब तक चलता रहा।

Tags:    

Similar News