Shahjahanpur Crime News: नकली सोने के सिक्के दिखाकर ठगी करने वाला गिरोह गिरफ्तार

Shahjahanpur Crime News: ठगों के पास से 5 किलो नकली सोने के सिक्के और ढाई किलो का नकली सोने का हार बरामद हुआ है।

Written By :  Sanjay Srivastava
Published By :  Pallavi Srivastava
Update:2021-07-23 12:36 IST

ठगी करने वाले 6 लोग गिरफ्तार pic(social media)

Shahjahanpur Crime News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की पुलिस और एसओजी टीम ने एक ऐसे अंतरराज्जीय ठगों के गैंग का खुलासा किया है, जो लोगों को खुदाई में मिला सोना बताकर लोगों को नकली सोना बेच कर लाखों की ठगी करते थे।

पुलिस और एसओजी की टीम ने गिरोह के छह ठगों को पकड़ा है। जिनके पास से 5 किलो नकली सोने के सिक्के और ढाई किलो का नकली सोने का हार बरामद हुआ है। पकड़ा गया ठगों के गिरोह के सदस्य गुजरात और गाजियाबाद का रहने वाले है। जिसने एक महिला गिरोह की सरगना भी है जो फरार बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है।

नकली सोना बरामद pic(social media)

शाहजहांपुर में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो कि मजदूर बनकर ग्रामीण इलाकों में लोगों से ठगी किया करते थे। यह ठग लोगों से कहते थे कि वह मजदूरी किया करते हैं और कहीं पर मजदूरी में खुदाई के दौरान उनको अनमोल कीमत धातु मिली है। ग्रामीण इलाकों के सीधे-साधे लोग इन ठगों की बातों में आ जाते थे और उनसे इस धातु को खरीदने के लिए तैयार हो जाते थे। जिसका फायदा उठाकर यह ठग उनसे रुपया ऐंठ लिया करते थे और वहां से नौ दो ग्यारह हो जाया करते थे।

ऐसी ही एक ठगी का मामला जनपद शाहजहांपुर के कलान थाना क्षेत्र में सामने आया था जहां पर इन ठगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। आज शाहजहांपुर पुलिस ने इन ठगों को रोडवेज बस स्टैंड से ठगी करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक महिला भी शामिल है। सभी ठग नोएडा और गुजरात के रहने वाले हैं। गिरोह की महिला सरगना व एक अन्य सदस्य मौका पाकर फरार हो गया है जिस को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है।

ये है पूरा मामला

इस मामले में सीओ सिटी प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि नकली सोने की ठगी का एक मामला कुछ समय पहले थाना कलान में दर्ज कराया गया था। जिसमें बताया गया कि उस व्यक्ति के पास कुछ लोग खुदाई में मिले अनमोल धातु को बेचना चाहते हैं। वह लोग गरीब हैं और अगर वह किसी सुनार के पास जाते हैं तो सुनार उनसे सोना नहीं खरीदेगा इसलिए वह काफी कम कीमत में ग्रामीणों को वह धातु बेचना चाहते हैं। ग्रामीण ठगों की बात में आ गए और उनसे वह धातु खरीदने के लिए तैयार हो गए। लेकिन ठगों ने सोना बताया था वा नकली निकला।

नकली सोना बरामद

इस गिरोह ने उत्तर प्रदेश के कई जनपदों के ग्रामीण इलाकों में कई लोगों को ठगा है। आज जनपद शाहजहांपुर में पुलिस को सूचना मिली कि थाना कलान में ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य शाहजहांपुर के बस स्टैंड पर ठगी की कोशिश कर रहे हैं। शाहजहांपुर की एसओजी व थाना सदर बाजार पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 6 ठगों को गिरफ्तार कर दिया है। वहीं गिरोह का सरगना वह एक सदस्य मौका पाकर भागने में कामयाब हो गया। पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही फरार दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर लेग।

ग्रुप की सरगना एक महिला है जो कि गुजरात की रहने वाली है। पकड़े गए सभी आरोपी गुजरात एवं नोएडा के रहने वाले हैं इनके पास से एक पीले रंग का ढाई किलो का हार व पीले रंग की कई मुद्राएं एवं नगदी व एटीएम बरामद किए गए हैं।

Tags:    

Similar News