Shravasti Crime News: सिरफिरे पति ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Shravasti Crime News: कहासुनी में सिरफिरे पति ने पत्नी की गोली मार कर हत्या कर दी।;

Report :  Anurag Pathak
Published By :  Dharmendra Singh
Update:2021-07-04 00:15 IST

पुलिस थाना (फोटो: सोशल मीडिया)

Shravasti Crime News: जिले के परसुरामपुर गांव में मामूली विवाद को लेकर हुई कहासुनी में सिरफिरे पति ने पत्नी की गोली मार कर हत्या कर दी। गांव के चौकीदार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना पर एसपी मौके पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

श्रावस्ती थाना क्षेत्र के परसुरामपुर गांव निवासी अख्तर पुत्र हैदर अली का 11 महीने पहले 22 वर्षीय फातिमा के साथ विवाह हुआ था। दोनों के बीच शनिवार को विवाद हुआ। मामूली विवाद के दौरान पति को अचानक गुस्सा आ गया। उसने अवैध तमंचे से फायर झोंक दिया। जिससे मौके पर ही पत्नी की मौत हो गई।
घटना की सूचना गांव के चौकीदार ने पुलिस को दी। सूचना पर एसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया गया है।



Tags:    

Similar News