ताबड़तोड़ चोरियां: पुलिस करती रही रात भर गश्त, बदमाश तोड़ते रहे दुकानों के ताले
बदमाशों ने जिन दुकानों का ताला तोड़ डाला, उनमें सर्राफा, मोबाइल, मेडिकल स्टोर समेत सात दुकानें शामिल हैं। बदमाश दुकान में मौजूद नकदी के साथ ही लाखों का माल समेट ले गए। हैरानी की बात है, कि इस दौरान रात में गश्त करने वाली पुलिस अपनी ड्यूटी देती रही।;
गोरखपुर: शातिर बदमाशों ने एक ही रात में सात दुकानों के ताले तोड़ कर ताबड़तोड़ वारदातें कर डालीं। नकदी और कीमती सामान समेत चोर लाखों रुपए का माल ले उड़े। पिछले एक हफ्ते में चोरों ने शहर के अलग अलग इलाकों में कई चोरियां कर डालीं हैं और पुलिस इनकी तफ्तीश में नाकाम रही है।
मेन रोड पर वारदातें
-बेखौफ बदमाशों ने गोरखनाथ थाना इलाके के राजेन्द्र नगर में मेनरोड की दुकानों को निशाना बनाया।
-बदमाशों ने जिन दुकानों का ताला तोड़ डाला, उनमें सर्राफा, मोबाइल, मेडिकल स्टोर समेत सात दुकानें शामिल हैं।
-दुकानों के ताले तोड़ कर बदमाश दुकान में मौजूद नकदी के साथ ही लाखों का माल समेट ले गए।
-हैरानी की बात है, कि इस दौरान रात में गश्त करने वाली पुलिस अपनी ड्यूटी देती रही।
अब करेगी पुलिस जांच
-सूचना मिलते ही पुलिस, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड यूनिट ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की।
-घटना को लेकर व्यापारियों में खासा आक्रोश है। व्यापारियों ने पुलिस गश्त और डायल 100 पर भी सवाल उठाए।
-बताते चलें, कि शहर में ताबड़तोड़ चोरियां जारी हैं और पुलिस इनका सुराग नहीं लगा सकी है।
आगे स्लाइड्स में देखिए कैसे तोड़े चोरों ने ताले...