सांप काटने से मृत महिला को तांत्रिकों ने पिलाई जड़ी बूटी, कहां-कर देंगे जिंदा
इलाहाबाद: यूपी की संगम नगरी इलाहाबाद के नींवा इलाके में तीन दिनों से तंत्रिकों ने अपना अंधविश्वास का डेरा ड़ाल रखा है। दरअसल यहां गेंदी देवी नाम की एक महिला को घर में सफाई करते वक्त सांप ने डस लिया था। इसके बाद परिजनों ने महिला को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया था। लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
महिला की मृत्यु के बाद शुरू हुआ अंधविश्वास का खेल
- नींवा इलाके में रहने वाली गेंदी देवी की मृत्यु होने के बाद शहर मे उसे जिंदा करने का खेल शुरू हो गया।
- परिजनों नें महिला को डसने वाले सांप को पकड़ लिया और उसे एक डिब्बे में बंद कर दिया।
- धीरे-धीरे मृतक के घर मे तांत्रिकों का तांता लगना शुरू हुआ और वह सब महिला को जिंदा करने का दावा करने लगे।
- रविवार से अब तक कई तांत्रिकों ने महिला के घर पहुंचकर उसे तमाम जड़ी बूटियां पिलाकर जिंदा करने का प्रयास कर चुके हैं।
- इतना ही नहीं अंधविश्वास के इस अंधे खेल के नाम पर तांत्रिक गरीब परिवार से रुपयों की वसूली भी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें... VIDEO में देखिए कैसे मुर्दा शरीर को जिंदा करने में जुटा ये बाबा, देखने वालों का लगा जमावड़ा
महिला को जिंदा करने के लिए घरवाले लगा रहें हकीमों के चक्कर
- मंगलवार शाम घरवाले किसी तांत्रिक के कहने पर सर्पदंश से मरी महिला को शहर से करीबन 50 किलोमीटर दूर किसी हकीम के पास ले गए।
- महिला के परिजनों का कहना है कि एसआऱएन हॉस्पिटल में जांच किए बिना ही डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया था।
- यही कारण है कि अब वह झाड़फूंक के इस अंधविश्वास के दलदल फंसकर उसे जिंदा करने का प्रयास कर रहे हैं।