सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल सौहार्द बिगाड़ना चाहता था युवक, पुलिस ने नाकाम की साजिश

Update: 2018-10-20 10:47 GMT

अमेठी: यूपी के अमेठी में आपसी सौहार्द बिगाड़ने की साजिश को नाकाम करते हुए पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस हिरासत में मौजूद वर्ग विशेष के इस युवक ने सोशल साइट पर अराजकता से भरी पोस्ट डाला था। इससे पूर्व की बात तूल पकड़ती पुलिस आरोपित को पकड़ थाने ले आई।

बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के गौहर का पुरवा का निवासी है आरोपित

जानकारी के मुताबिक़ दशहरे से ठीक पहले जिले के बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के गौहर का पुरवा निवासी एक वर्ग विशेष के युवक ने सोशल साइट पर धार्मिक उन्माद भड़काने की नियत से पोस्ट डाली। पोस्ट में अराजकतत्व ने रावण के चरित्र को अच्छा बताते हुए, भगवान श्री राम के चरित्र का हनन किया था। जिस पढ़ कर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर ग्राम सभा के दूसरे वर्ग के लोग आक्रोशित हो गए। कुछ घंटों के अंदर लोगों ने उक्त युवक को पकड़ लिया, जिसकी पहचान नजीब अली खान निवासी गौहर का पुरवा के रूप में हुई। लोगों ने पोस्ट को लेकर बात किया तो उसने पोस्ट को वायरल करने की बात को स्वीकार किया। इस पर गुस्साए लोगों ने उसकी जमकर धुनाई की, तब तक मौके पर पुलिस आ गई। बात और आगे तूल पकड़ती पुलिस कि आरोपित को पकड़ थाने ले आई। एएसपी अमेठी बीसी दुबे ने बताया कि आज मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाई की जा रही है।

Tags:    

Similar News