Sonbhadra Crime News: पशु तस्करों ने की पुलिस कर्मियों को कुचलने की कोशिश, एक गिरफ्तार

मिर्जापुर और चंदौली की तरफ से पशुओं को लाकर बिहार से सटे जनपद की सीमा के रास्ते तस्करी करने वालों ने रायपुर थाना क्षेत्र के दरमा मोड़ के पास मंगलवार को गोवंशियों से लदा वाहन रोकने पर पुलिस कर्मियों को कुचलने की कोशिश की गई।

Published By :  Shashi kant gautam
Update:2021-08-31 22:32 IST

सोनभद्र: पुलिस द्वारा गिरफ्तार पशु तस्कर और बरामद की गई गाड़ी   

Sonbhadra Crime News: मिर्जापुर और चंदौली की तरफ से पशुओं को लाकर बिहार से सटी जनपद की सीमा के रास्ते तस्करी करने वालों का सिंडीकेट पुलिस को खुली चुनौती देने लगा है। रायपुर थाना क्षेत्र के दरमा मोड़ के पास मंगलवार को गोवंशियों से लदा वाहन रोकने पर पुलिस कर्मियों को कुचलने की कोशिश की गई। वाहन का पीछा कर पुलिस टीम ने गोवंशियों को मुक्त कराने के साथ ही वाहन चला रहे व्यक्ति को दबोच लिया लेकिन उस पर सवार तीन तस्कर जंगल के रास्ते की आड़ लेकर भाग निकले। वाहन को कब्जे में लेने के साथ ही उस पर लादे गए आठ गोवंशियों को मुक्त करा लिया गया। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर दोपहर बाद उसका चालान कर दिया गया। बता दें कि पशु तस्कर गोवंशियों को प्रयागराज से लेकर आ रहे थे।

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक मंगलवार की तड़के किसी ने रायपुर थानाध्यक्ष विश्वजीत राय को सूचना दी कि सोनभद्र-चंदौली सीमा से होते हुए गोवंशियों को लेकर एक पिकअप रायपुर थाना क्षेत्र के तरफ आ रही है। बताए गए रूट को दृष्टिगत रखते हुए प्रभारी निरीक्षक रायपुर विश्वज्योति राय ने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ दरमा मोड़ के पास जंगल में घेराबंदी कर आने वाले वाहनों पर निगाह रखनी शुरू कर दी।

पुलिसकर्मीयों ने सड़क से कूदकर अपनी जान बचाई

बताते हैं कि कुछ देर बाद ही सामने से पशुओं को लादकर पिकअप लादकर आती दिखाई दी। आगे बढ़कर पुलिसकर्मियों ने वाहन को रुकने का इशारा किया तो वाहन चालक ने सामने के रास्ते पर पुलिसकर्मियों के खड़ा होने के बावजूद वाहन की गति उनकी तरफ तेज कर दी। वाहन को तेजी से आता देख पुलिसकर्मी सड़क से कूदकर अपने को बचाए। इसके बाद वाहन का पीछा कर दरमा पहाड़ी पहुंचते-पहुंचते वाहन को घेर लिया गया। यह देख पिकअप पर सवार तीन तस्कर जंगल के रास्ते भाग निकले। जबकि चालक को वाहन से उतरते ही दबोच लिया गया। इसके बाद गोवंशियों सहित वाहन और पकड़े गए आरोपी को थाने लाया गया।

पुलिस कर्मियों को कुचलने, हत्या के प्रयास में मुकदमा दर्ज

गोवंशियों को ग्रामीणों को सुपुर्द करने के बाद वाहन चला रहे किसानप्रकाश सिंह निवासी जमुनीनार, बिहार से गहन पूछताछ की गई। उसने फरार हुए तस्करों का नाम क्रमशः इमामू, सोनू और छोटू बताया। इसके बाद पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर फरार हुए तस्करों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी गई। थानाध्यक्ष विश्वज्योति राय ने बताया कि पुलिस कर्मियों को कुचलने की कोशिश के मामले में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है।

इसके साथ ही उनके खिलाफ धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम, 11/8 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। पकड़े गए आरोपी का दोपहर तीन बजे के करीब न्यायालय के लिए चालान कर दिया गया।पशु तस्करी के लिहाज से सोनभद्र के बिहार और झारखंड से सटी सीमा काफी संवेदनशील है। तड़के या रात में रायपुर थाना क्षेत्र और विंढमगंज थाना क्षेत्र से होते हुए पशुओं को सीमा पार ले जाए जाने का मामला प्रकाश में आता ही रहता है। 

Tags:    

Similar News