Sonbhadra Crime News: फिल्मी स्टाइल में मां के साथ मिलकर रचा खुद की हत्या का ड्रामा, पुलिस ने किया खुलासा

Sonbhadra Crime News: पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक बताया कि तगत लक्ष्मिनिया देवी पत्नी स्वर्गीय देवराज निवासी घघरी टोला,सहगोड़ा ने अपने पुत्र मोहर लाल की ससुराल पक्ष द्वारा हत्या किए जाने और साक्ष्य छिपाने सहित अन्य आरोप लगाकर घटना के खुलासे की मांग की थी।;

Published By :  Divyanshu Rao
Update:2021-12-10 19:40 IST

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी 

Sonbhadra Crime News: म्योरपुर थाना क्षेत्र के एक युवक ने विवाद होने पर पत्नी और ससुरालियों को सबक सिखाने के लिए खुद के हत्या की झूठी पटकथा लिख डाली। मां को भी साजिश में शामिल करते हुए उसके जरिए खुद के हत्या की एफआईआर भी करवा दी। लेकिन जब पुलिस ने जांच शुरू हुई तो मामला दर्ज होने के महज 72 घंटे के भीतर पता चल गया कि मृत बताया जा रहा व्यक्ति चेन्नई में जीवित है और वहां की एक कंपनी में काम कर रहा है। सर्विलांस से मिली जानकारी के आधार पर शुक्रवार को उसे मध्यप्रदेश के कटनी से दबोच कर ले आया गया। पूछताछ के बाद शुक्रवार की शाम उसका चालान कर दिया गया।

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक बताया कि तगत लक्ष्मिनिया देवी पत्नी स्वर्गीय देवराज निवासी घघरी टोला,सहगोड़ा ने अपने पुत्र मोहर लाल की ससुराल पक्ष द्वारा हत्या किए जाने और साक्ष्य छिपाने सहित अन्य आरोप लगाकर घटना के खुलासे की मांग की थी। न्यायालय के आदेश पर गत छह दिसंबर को धारा 147, 148, 323, 504, 506, 392, 302, 201, 511 आईपीसी के तहत मृतक बताए जा रहे युवक की पत्नी फूलकुंवरी पत्नी मोहर लाल, ससुराल पक्ष के रामनेवाज पुत्र रामअवतार, मुन्नी देवी पत्नी रामनेवाज, रामसुभग पुत्र रामनेवाज और रामलल्लू पुत्र रामनेवाज समस्त निवासी चैरी, थाना म्योरपुर के खिलाफ पंजीकृत कर विवेचना शुरू की गई।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी 

एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि मामले का जल्द खुलासा हो इसके लिए क्षेत्राधिकारी दुद्धी के पर्यवेक्षण में गठित टीम और सर्विलांस टीम को निर्देश दिए गए। जांच में पता चला कि कथित मृतक मोहरलाल का अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष से विवाद हो गया था, जिसपर मोहर लाल ने अपनी माता लक्ष्मिनिया देवी के साथ मिलकर ससुराल वालों को सबक सिखाने के लिए हत्या की कहानी रच डाली। इसका पता न चलने पाए इसके लिए तमिलनाडु में छिपकर रहने लगा।

जांच में पाया गया कि मोहरलाल कई मोबाइल नंबरों के जरिए अपनी मां एवं अन्य से बातचीत करता है। वर्तमान में चेन्नई में एक प्राईवेट कंपनी में मजदूर सप्लाई का कार्य करता था। वह मजदूर लेने के लिए मध्यप्रदेश के कटनी रेलवे स्टेशन आने वाला था जिसकी जानकारी होने पर म्योरपुर पुलिस ने कटनी पहुंचकर उसे जीवित पकड़ लिया।पूछताछ में उसने सारी बातें कबूल भी की।

बताया कि वह पिछले छह माह से चेन्नई में रह रहा था। कामयाबी पाने वाली टीम की अगुवाई प्रभारी निरीक्षक म्योरपुर अश्विनी कुमार त्रिपाठी ने किया। एसपी ने बताया कि साजिश में शामिल मां के खिलाफ भी इस मामले में कार्रवाई की जा रही है

Tags:    

Similar News