Sonbhadra Crime News: पत्नी और बच्चों को घर से बाहर निकाल कर शराबी ने किया ये काम, जानें क्या है मामला
Sonbhadra Crime News: घर वालों ने अत्यधिक नशे की हालत में होने पर टोका तो अधेड़ मारपीट पर उतर आया। पत्नी-बच्चों को डांट कर घर से बाहर निकाल दिया।;
आत्महत्या (Concept Image) pic(social media)
Sonbhadra Crime News: शराब का नशा जब सिर चढ़कर बोलता है तो अच्छा-बुरा सोचने-समझने की शक्ति खत्म कर देता है। चोपन थाना क्षेत्र के बैरियर मोड़ के पास सिंदुरिया रोड पर एक ऐसा ही वाकया सामने आया। चोपन के प्रीतनगर में दुकान खोलकर मोटर मैकेनिक का काम करने वाला अधेड़ नशे की हालत में मंगलवार की देर रात घर पहुंचा। घरवालों से मारपीट की और उन्हें घर के बाहर निकाल, दरवाजे में अंदर से कुंडी लगा ली। इसके बाद बिजली केबल का फंदा बनाकर लटक गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा (Concept Image) pic(social media)
बताया गया कि उमेश चंद्रवंशी (50) पुत्र नरायन चंद्रवंशी चोपन के बैरियर मोड़ के पास सिंदुरिया रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल में मकान बनाकर परिवार के साथ रहता था। और चोपन के प्रीतनगर में दुकान खोलकर मोटर मैकेनिक का काम करता था। लोगों के मुताबिक वह शराब के नशे में धुत होकर घर आता था और परिवार वालों से मारपीट करता था।
मंगलवार की देर रात दस बजे के करीब वह दुकान से घर आया। घर वालों ने अत्यधिक नशे की हालत में होने पर टोका तो वह मारपीट पर उतर आया। पत्नी-बच्चों को डांट कर घर से बाहर निकाल दिया। उसके बाद घर का दरवाजा बंद कर अंदर से कुंडी लगा ली। इसके बाद न जाने उसे क्या सूझा, घर में रखे बिजली केबल को फांसी का फंदा बनाकर उससे लटक गया। खिड़की से यह दृश्य देख परिवार वाले सन्न रह गए। वह चीखते रहे, चिल्लाते रहे, फांसी न लगाने की मिन्नत करते रहे लेकिन अधेड़ ने उनकी एक न सुनी। शोर सुनकर पास-पड़ोस के लोग भी पहुंच गए। उमेश को फांसी लगाता देख दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे लेकिन तब तक उसने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली थी। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।
पुलिस ने परिवार वालों और पड़ोसियों से घटना की जानकारी लेने के बाद शव को फंदे से उतरवाकर कब्जे में ले लिया। पंचनामा की प्रक्रिया पूरी करने के बाद बुधवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए शव जिला अस्पताल भेज दिया गया।