राजवीर हत्याकांड का आरोपी पुलिस वालों की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक फरार हुआ
इटावा: समाजवादी पार्टी नेता राजवीर यादव ह्त्याकांड का आरोपी सुंदर उर्फ आदेश शुक्रवार को पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। उसे पेशी के लिए अदालत लाया गया था।
ये रहा घटनाक्रम:
-सुंदर शुक्रवार को जिला जज की अदालत में पेशी के बाद लौट रहा था।
-इसी दौरान उसने पुलिसकर्मी की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया।
-वहीं खड़ी साईकिल से वह भागने में सफल रहा।
-बताया जा रहा है कि परिजनों ने पेशी के दौरान झोले में फल के बहाने तमंचा और मिर्च पाउडर दिया था।
-सुंदर के साथ भागने के दौरान उसका भाई जितेंद्र पकड़ा गया।
-जानकारी मिलने के बाद कई अफसर मौके पर पहुंच गए हैं और तलाशी में जुटे हैं।
-उल्लेखनीय है कि मई में सपा नेता राजवीर यादव हत्याकांड को अंजाम दिया गया था।