ISI के लिए जासूसी के आरोपियों को ATS को सौंपने का आदेश, ट्रांजिट रिमांड पर हैं मुल्जिम

विवेचक का कहना था कि मुल्जिमों ने पूछताछ में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करने की बात स्वीकार की है। इनसे आईएसआई के लिए कार्य कर रहे अन्य लोगों की भी पहचान करानी है। लिहाजा इन्हें 10 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड में दिया जाए।

Update: 2017-05-09 16:35 GMT

लखनऊ: विशेष सीजेएम छवि अस्थाना ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के मामले में निरुद्ध मुल्जिम जावेद इकबाल व हनीब कुरैशी को छह दिन के लिए एटीएस की कस्टडी में सौंपने का आदेश दिया है।

सीजेएम ने यह आदेश एटीएस के एसआई व इस मामले के विवेचक दिनेश कुमार शर्मा की अर्जी पर दिया है। मंगलवार को इस अर्जी पर सुनवाई के दौरान यह दोनों मुल्जिम जेल से अदालत में हाजिर थे।

विवेचक का कहना था कि मुल्जिमों ने पूछताछ में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करने की बात स्वीकार की है। इनसे आईएसआई के लिए कार्य कर रहे अन्य लोगों की भी पहचान करानी है। लिहाजा इन्हें 10 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड में दिया जाए।

बीते आठ मई को इन दोनों को मुंबई से ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ में एटीएस की विशेष अदालत में पेश किया गया था। विशेष अदालत ने इन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था।

Tags:    

Similar News