चुनावी खर्च की भरपाई के लिए ठेकेदार ने रचा था लूट का DRAMA

Update: 2016-02-01 15:27 GMT

बागपत: एक शख्स ने ऐसा कारनामा किया जिसे जानकर आप भी आश्चर्य में आ जाएंगे। थाना चांदी नगर इलाके में ईंट-भट्ठे पर काम करने वाले एक ठेकेदार ने पैसों के लिए लूट का झूठा ड्रामा रच दिया। उसने थाने में एफआईआर करवाई कि उससे कुछ बदमाशों ने हथियार के बल पर लूटपाट की।

क्या है पूरा मामला?

-धौली प्याऊ के पास कुछ दिनों पहले एक ठेकेदार से लूट हुई थी।

-ठेकेदार मजदूरों को एडवांस पैसे देने के लिए जा रहा था।

-धौली प्याऊ व भैड़ापुर गांव के बीच उसकी कार में पंक्चर हो गया।

-टायर बदलने के लिए वो नीचे उतरा, तभी दो बदमाश आए और पिस्टल दिखाकर उसे लूट लिया।

-पुलिस ने चांदी नगर थाने में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की तो ठेकेदारे नरेश पर शक हुआ।

आरोपी ठेकेदार के पास से बरामद हुआ पैसा।

आरोपी ने कबूला जुर्म

-ठेकेदार नरेश कुमार गाजियाबाद लोनी कोतवाली के न्यू विकासनगर का निवासी है।|

-आरोपी ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल किया है।

-पुलिस ने लूटी गई रकम साढ़े तीन लांख रूपए और मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।

आरोपी ने क्यों किया लूट का ड्रामा?

-उसने बताया कि जिला पंचायत में उसकी मां चुनाव लड़ा रही थी।

-चुनाव में उनका बहुत पैसा खर्च हुआ था। इसकी भरपाई के लिए आरोपी ने ऐसा किया।

Tags:    

Similar News