VIDEO: जमीनी विवाद में 2 भाइयों में जंग, जेठानी ने देवरानी के प्राइवेट पार्ट में डाला डंडा

Update:2016-10-14 20:38 IST

फतेहपुर: असोथर थाने के सिमरा गांव में जमीनी विवाद में एक महिला के साथ जानवरों से भी बुरा बर्ताव किया गया। पहले उसे पीटा गया फिर उसके प्राइवेट पार्ट में लाठी डाल दी गई। घटना के बाद पीड़ित जिंदगी और मौत से जूझ रही है।

-फतेहपुर के असोथर थाने के सिमरा गांव में राजू और उसके बड़े भाई रामखेलावन का खेत जोतने के विवाद में मारपीट शुरू हुई।

-राजू की पत्नी कुसुम (बदला हुआ नाम) भी थी जिसने मारपीट का विरोध किया।

-रामखेलावन की पत्नी कलुई और बेटी गुड़िया बेटा राकेश इन सबने मिलकर राजू की पत्नी कुसुम की लाठी डंडों से पिटाई की।

Full View

कुसुम के मामा ने क्‍या बताया

-इन लोगों ने इतनी बेरहमी से पिटाई कि साथ ही उसके प्राइवेट पार्ट में भी डंडो से वार किया।

-इससे वो बेहोश होकर गिर गई और हालत गंभीर होने पर उसे हॉस्पिटल लाया गया।

-यहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

वहीं सीओ सिटी समर बहादुर ने कहा कि

-मामला देवरानी जेठानी का है जिनमें मारपीट हुई है। जांच करके कार्यवाही की जा रही है।

Tags:    

Similar News