बुलंदशहर: खेत पर पानी लगाने गए अंडर ट्रेनिंग सिपाही की 5 युवकों ने धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी। सिपाही की हत्या करने के बाद हत्यारे फरार हो गए। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और मृतक सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
क्या है मामला ?
-मामला कोतवाली देहात क्षेत्र के सहकारी नगर की छोटी सराय का हैं।
-जहां शिवकुमार (25) पुलिस लाईन में अंडर ट्रेनिंग पर था।
-रविवार को छुटटी होने की वजह से शिवकुमार अपने घर पर आया हुआ था।
-रविवार देर रात शिवकुमार अपने खेतों पर पानी लगाने गया था।
-तभी गांव के ही 5 युवकों से शिवकुमार की कहासुनी हो गई।
-पांचों युवकों ने शिवकुमार को धारदार हथियारों से काट दिया और फरार हो गए।
यह भी पढ़ें ... VIDEO: जब अवैध वसूली के पैसों को लेकर आपस में ही भिड़े UP के पुलिसवाले
क्या था विवाद ?
-मृतक शिवकुमार के भाई विपिन के अनुसार 10 दिन पहले गांव के ही 5 युवकों से क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद हो गया था।
-जिसके बाद लोगों ने विवाद को शांत करा दिया था।
-उसके बाद शिवकुमार ट्रेनिंग के लिए बुलंदशहर पुलिस लाईन चला गया।
-रविवार को छुटटी पर शिवकुमार वापस घर आया था।
क्या कहना पुलिस का
-एसएसपी वैभवकृष्ण ने बताया कि मृतक शिवकुमार के परिजनों ने गांव के ही 5 लोगों को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।
-मामले की जांच की जा रही है।