UP Crime News: यूपी एटीएस ने कई जनपदों से 9 लोगों को किया गिरफ्तार, इन पर बंगलादेशी रोहिंग्या की मदद करने का है आरोप

UP Crime News: उत्तर प्रदेश की एटीएस टीम ने प्रदेश के अलग-अलग जनपदों से 9 लोगों को गिरफ्तार किया है, इसमें इस गिरोह का मास्टरमाइंड (gang mastermind) भी शामिल है।

Newstrack :  Network
Published By :  Shashi kant gautam
Update:2021-12-13 22:58 IST

यूपी एटीएस: 9 लोगों को किया गिरफ्तार, बंगलादेशी रोहिंग्या की मदद करने का आरोप: photo - social media

Lucknow: यूपी एटीएस (UP ATS) ने आज सूबे के अलग स्थानों से बंग्लादेशी रोहिंग्या (Bangladeshi Rohingya) की मदद करने वाले 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार 9 लोगों (9 people arrested) में इस गिरोह का मास्टरमाइंड (gang mastermind) भी शामिल है।

इन सभी 9 लोगों को एटीएस की टीम (ATS team) ने यूपी के अलग अलग जनपदों से पकड़ा है। गिरफ्तार कुछ लोगों को अलीगढ़ (Aligarh) से पकड़ा गया है, इससे पूर्व में भी एटीएस ने अलीगढ़ शहर से जमील व उसके अन्य साथियों को पकड़ा था।

अब तक 18 लोगों की गिरफ्तारी

आज फिर एटीएस ने अलीगढ़ शहर (Aligarh City) से ही कुछ लोगों की गिरफ्तारी की है लेकिन इसके अलावा एटीएस (ATS) ने सूबे के अन्य जनपदों से कहाँ कहाँ से गिरफ्तारियां की है अभी इस बात का खुलासा एटीएस ने नही किया है लेकिन इतनी पुख्ता जानकारी मिल रही है कि जिन 9 लोगों की एटीएस की टीम ने पकड़ा है इन सभी से कुछ खास जनकरियाँ एटीएस की टीम को प्राप्त हुईं हैं। इस बंगलादेशी रोहिंग्या की मदद करने वाले अब तक 18 लोगों की गिरफ्तारी एटीएस की टीम कर चुकी है।

सूबे के कुछ एयरपोर्ट में कार्यरत कर्मी मदद कर रहे बंगलादेशी रोहिंग्या का

एटीएस की टीम को यह सफलता पूर्व में सहारनपुर (Saharanpur) से गिरफ्तार किये गए दिल्ली के इंदिरागांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट (Delhi's Indira Gandhi International Airport) के पूर्व कस्टमर केयर अजय से की पूछताछ के बाद मिली है। एटीएस के अनुसार सूबे के कुछ एयरपोर्ट में कार्यरत कर्मी कुछ रुपयों के लालच में इन बंगलादेशी रोहिंग्या की विदेश भेजने में मदद कर रहे हैं।

एटीएस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार किये गए इन 9 लोगो ने भी पूछताछ ने यही बताया है कि दिल्ली व सूबे कुछ एयरपोर्ट के कर्मचारी हमारे रैकेट का हिस्सा हैं।वे उनका एयरपोर्ट पर बस इतना काम रहता है कि हमारे फर्जी दस्तावेजों को सही बताकर विदेश भेजने ने बंगलादेशी रोहिंग्या की मदद करते हैं।जिसके एवज में उन्हें प्रति कंडिडेट 15 से 20 हजार रुपये तक मिल जाते है।

मानव तस्करी मामले को यूपी एटीएस की टीम काफी गम्भीरता से ले रही है

अब यूपी एटीएस (UP ATS) ने सूबे के एयरपोर्ट पर अपना जाल फैला दिया है।ये भी जानकारी मिल रही है कि कुछ जिलों के एयरपोर्ट पर तैनात सन्दिग्ध कर्मियों को हिरासत में लेकर एटीएस ने अपनी पूछताछ शुरू कर दी है।ऐसा माना जा रहा मानव तस्करी गैंग की मदद में लगे एक बहुत बड़े रैकेट का एटीएस खुलासा करने जा रही है।एक। लंबे समय से यूपी एटीएस की टीम काफी गम्भीरता से मानव तस्करी के इस रैकेट का खुलासा करने में लगी है।

इस संदर्भ में एटीएस की कार्यवाही के कई लोगों को पकड़ा भी जा चुका है।इस मानव तस्करी के तहत बंगलादेशी रोहिंग्या फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पहले भारतीय हिन्दू बनाया जाता है फिर उन्हें एक अच्छी नोकरी दिलाने के नाम पर ये मानव तस्कर माफिया इन्हें विदेशों में भेज देते हैं।यूपी एटीएस के मुताबिक सबसे ज्यादा ये बंगलादेशी रोहिंग्या अरब देशों में भेजे जाते है।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News