फिर सामने आया बुलंदशहर जैसा गैंगरेप कांड, पति के सामने 8 लोगों ने महिला से किया रेप
जालौन में गुरुवार रात महिला के साथ उसके पति के सामने 8 लोगों ने गैंगरेप किया और दंपती के साथ लूटपाट कर दोनों को औरैया-जालौन हाइवे पर छोड़कर फरार हो गए।;
झांसी: पिछले साल बुलंदशहर के नेशनल हाईवे (एनएच -91) पर हुए गैंगरप कांड ने पूरे यूपी को झंझोड़ कर रख दिया था। जिसमें आरोपियों ने मां और बेटी के साथ गैंगरप कर लूट की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए थे।
ऐसे ही एक और मामले का खुलासा शुक्रवार को जालौन में हुआ। जहां गुरुवार रात एक महिला के साथ उसके पति के सामने 8 लोगों ने कथित तौर पर गैंगरेप किया और दंपती के साथ लूटपाट कर, आरोपी दोनों को औरैया-जालौन हाइवे पर छोड़कर फरार हो गए।
मामले में पुलिस 8 संदिग्धों को हिरासत में लेकर किसी गुफ्त स्थान पर पूछताछ कर रही है। जालौन के एसपी स्वपिनल ममगाई ने अपर पुसिल अधीक्षक सुभाष चंद्र शाक्य, सीओ जालौन और सीओ क्राइम के नेतृत्व में 5 टीमों का गठन किया है। जो औरैया से लेकर अलग- अलग इलोकों में छापेमारी कर रही है। पुलिस के मुताबिक दंपती जालौन स्थित अपने घर से जयपुर जा रहा था। इसी दौरान एक लोडर वैन के ड्राइवर ने उन्हें लिफ्ट देने के बहाने महिला से गैंपरेप किया।
यह भी पढ़ें...बुलंदशहर गैंगरेप: आंखों के सामने से हट नहीं रहा है वो खौफनाक मंजर
क्या है मामला?
-जालौन में रहने वाली पीड़िता का पति जयपुर में पानी-पूरी बेचने का काम करता है।
-गुरुवार रात दोनों जयपुर से जालौन लौट रहे थे।
-दंपती आगरा से देर रात औरैया पहुंचे।
-यहां वे पब्लिक ट्रांसपॉर्ट का इंतजार कर रहे थे।
यह भी पढ़ें...HC के आदेश पर CBI ने बुलंदशहर गैंगरेप मामले में दर्ज की FIR
-इसी दौरान वहां से गुजरे लोडर ड्राइवर ने जालौन के लिए लिफ्ट देने की बात कहकर दोनों को बैठा लिया।
-लोडर कुछ आगे बढ़ा ही था कि रास्ते में सहाब मोड़ पर बदमाशों ने गाड़ी रोक दी।
-इसके बाद पति-पत्नी को लूटा और बंधक बनाकर पीड़िता को खेत में ले गए, जहां आठों बदमाशों ने उसके साथ दुष्कर्म किया था।
यह भी पढ़ें...बुलंदशहर गैंगरेप के मुख्य आरोपी समेत 3 गिरफ्तार, IG ने तोड़ा SC का आदेश
क्या कहा पति ने
पति के मुताबिक आठों आरोपी उन्हें वहीं छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद वह जैसे-तैसे शुक्रवार को वो थाने पहुंचे और मामले की जानकारी दी। मामला जैसे ही अफसरों के संज्ञान में आया सभी घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए।