अजीत सिंह हत्याकांड में एक्शन, धनंजय सिंह के घर रेड, पुलिस तलाश में

लखनऊ में अजीत सिंह हत्या काण्ड में वान्छित पूर्व सांसद धनन्जय सिंह की तलाश में आज जौनपुर स्थित आवास पर छापेमारी की गई।;

Update:2021-04-03 17:32 IST

जौनपुर। पूर्व सांसद एवं बाहूबली नेता धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी द्वारा जिला पंचायत सदस्य के लिए विकास खण्ड सिकरारा के वार्ड संख्या 45 से नामाकंन दाखिल करने के पश्चात ही जौनपुर की पुलिस ने एस पी सिटी एवं सीओ सिटी के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस ने धनन्जय सिंह के शहर स्थित कालीकुत्ती आवास पर जबर जस्त छापे मारी किया गया है। पुलिस के इस छापा मारी से हड़कंप मच गया है।

अजीत सिंह हत्या काण्ड में वाॅन्टेड हैं धनंजय सिंह

पुलिस सूत्र की माने तो यह छापा मारीलखनऊ स्थित विभूति खण्ड थाना क्षेत्र में जनपद मऊ के पूर्व प्रमुख अजीत सिंह हत्या काण्ड अभियुक्त के रूप में वान्छित होने के कारण पुलिसिया कार्यवाही के दबाव में आ कर आत्मसमर्पण कर जेल गये पूर्व सांसद धनन्जय सिंहअभी चन्द रोज पहले ही फतेहगढ़ सेन्ट्रल जेल से गुपचुप रिहा हो कर बाहर आये थे।

धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी लड़ रही जिला पंचायत चुनाव

आज जब पत्नी श्रीकला रेड्डी ने जिला पंचायत सदस्य का नामांकन पत्र दाखिल किया तो उसके तत्काल बाद ही पुलिस ने छापा मारी शुरू कर दिया। हलांकि धनन्जय सिंह अपने आवास पर नहीं मिले लेकिन पुलिस वहां उपस्थित उनके लोगों से पूंछताछ करने के बाद खाली हाथ वापस लौट गयी। लेकिन पुलिस की तलाश से एक फिर धनन्जय सिंह के लोगों में खासा हड़कंप मच गया है।



धनन्जय सिंह गोपनीय ढ़ंग से जमानत पर हुए थे फरार

इस छापा मारी के बाबत पुलिस के अधिकारी कुछ बोलने से परहेज करते हुए केवल इतना कहते हैं कि धनन्जय सिंह अजीत हत्या काण्ड में वान्छित अभियुक्त है। यहां बता दे कि धनन्जय सिंह जब तक फतेहगढ़ की सेन्ट्रल जेल में कैद थे तब तक पुलिस उनके खिलाफ अजीत सिंह हत्या काण्ड के बाबत वारंट भी जेल में नहीं दाखिल किया था, जिसका लाभ धनन्जय सिंह ने उठाया और बहुत ही गोपनीय ढंग से जौनपुर के थाना खुटहन की घटना मे अपनी जिस जमानत बान्ड को निरस्त करा कर जेल गये थे उसी में पुनः जमानत बान्ड दाखिल कर बाहर निकल गये और बाहर भूमिगत हो गये है। आज की कार्यवाही से संकेत साफ है कि अब पुलिस फिर उनके गिरफ्तारी के अभियान में लग गयी है।

कपिल देव मौर्य जौनपुर 

Tags:    

Similar News