पकड़े गए वर्दी वाले गुंडे, नकली पुलिस वाले बनकर कई वारदातों को दे चुके हैं अंजाम
एसटीएफ पश्चिमी यूपी की टीम ने शनिवार (1 अप्रैल) की रात मुकीम काला गिरोह के शूटर और 50 हजार के इनामी बदमाश हैदर और उसके भाई को मुठभेड़ के बाद गाजियाबाद के लोनी से अरेस्ट कर लिया। टीम को हैदर की कार से दिल्ली पुलिस की वर्दी बरामद हुई है।;
नोएडा: एसटीएफ पश्चिमी यूपी की टीम ने शनिवार (1 अप्रैल) की रात मुकीम काला गिरोह के शूटर और 50 हजार के इनामी बदमाश हैदर और उसके भाई को मुठभेड़ के बाद गाजियाबाद के लोनी से अरेस्ट कर लिया। टीम को हैदर की कार से दिल्ली पुलिस की वर्दी बरामद हुई है। उसकी कार पर दिल्ली पुलिस का स्टीकर भी लगा हुआ है। एसटीएफ सीओ राजकुमार मिश्रा ने बताया कि शनिवार रात गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद हैदर निवासी सहारनपुर को अरेस्ट किया गया है।
यह भी पढ़ें...डीएम बी चंद्रकला बोली अवैध शराब बनाने व गौ हत्या करने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही
मुकीम काला गिरोह का है शूटर
-हैदर पर हत्या, रंगदारी, लूट समेत 20 से अधिक केस दर्ज हैं।
-हैदर पश्चिमी यूपी के अपराधी मुकीम काला गिरोह का सक्रिय सदस्य है।
-मुकीम गिरोह के साथ मिलकर उसने कई बड़ी लूटों को अंजाम दिया है।
यह भी पढ़ें...मेरठ: युवक की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने की वारदात
मुकीम काला बन गया दुश्मन
-मुखबिरी के शक में हैदर और मुकीम काला में रंजिश हो गई।
-12 मार्च 2014 को हैदर के पिता और चाचा की हत्या मुकीम काला, सादर तितरो आदि ने 22 गोलियां मारकर कर दी थी, अभी भी दोनों गिरोह में रंजिश कायम है।
-पिता और चाचा की हत्या का बदला लेने के लिए हैदर ने अपने साथियों के साथ 2016 में मुकीम काला गिरोह के फैजान और इसके बाद असजद की हत्या कर दी थी।
यह भी पढ़ें...VIDEO: यूपी पुलिस की वर्दी पर दाग, कैसे लगेगा अपराधों पर अंकुश ?
दिल्ली पुलिस की वर्दी मिली
-टीम ने बदमाशों के कब्जे से महिंद्रा एसयूवी और 2 हथियार बरामद किए हैं।
-एसयूवी पर दिल्ली पुलिस का स्टीकर लगा हुआ है और उसके भीतर दिल्ली पुलिस की वर्दी रखी हुई थी।
यह भी पढ़ें...UP: जाली दस्तावेज से पासपोर्ट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, ATS ने 6 अभियुक्तों को दबोचा
-हैदर के साथ उसका भाई वाहिद भी अरेस्ट हुआ है, जो फैजान की हत्या में शामली से वांछित है।
-हैदर का संबंध हरियाणा के कई गैंग से भी रहा है, जिनके साथ मिलकर उसने कई हत्याओं को अंजाम दिया है।
-एसटीएफ पकड़े गए दोनों बदमाशों से पूछताछ में जुटी है।