Varanasi Crime News: व्यापारी ने दर्ज कराई फर्जी लूट की शिकायत, ऐसे सामने आई सच्चाई

Varanasi Crime News: वाराणसी में एक व्यापारी ने फर्जी लूट की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस दिनभर जांच में जुटी रही। बाद में सच्चाई सामने आने पर पुलिस के होश उड़ गए।;

Reporter :  Ashutosh Singh
Published By :  Shreya
Update:2021-06-17 18:50 IST

प्रतीकात्मक फोटो साभार- सोशल मीडिया

Varanasi Crime News: कर्ज के बोझ तले दबे एक शख्स ने एक ऐसी कहानी रची, जिसे लेकर वाराणसी पुलिस (Varanasi Police) पूरे दिन परेशान रही। कोतवाली इलाके में एक सर्राफा कारोबारी ने फर्जी लूट (Robbery) की शिकायत दर्ज कराकर पुलिस को खूब छकाया। हालांकि जब पुलिस ने तहकीकात की तो घटना की हकीकत सामने आ गई। तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली।

वाराणसी के जंसा निवासी सर्राफा व्यवसायी रविंद्र दीक्षित ने कोतवाली के लोहटिया क्षेत्र में सरेराह तमंचा सटाकर 1.20 लाख रुपये की लूट की कोतवाली पुलिस से शिकायत की। शहर के व्यस्त रहने वाले इलाके से दिनदहाड़े लूट की घटना ने पूरे शहर में सनसनी पैदा कर दी। पुलिस के हाथ-पांव फूल गए।

एसीपी कोतवाली प्रवीण सिंह कोतवाली थाना प्रभारी बृजेश सिंह, रामनगर थाना प्रभारी वेद प्रकाश राय व आदमपुर थाना प्रभारी सिदार्थ मिश्रा के साथ मौके पर दौड़ पड़े। घटना स्थल का मुआयना किया। तहरीर पर हरकत में आई पुलिस को छानबीन में मामला संदिग्ध लगा।

सीसीटीवी की मदद से झूठी लूट का पर्दाफाश

कबीरचौरा चौकी प्रभारी प्रीतम तिवारी व गायघाट चौकी प्रभारी अमित शुक्ला लूट की शिकायत करने वाले शख्स को लेकर मामले की तफ्तीश करने सिगरा कमांड सेंटर पहुंचे। वहां से सीसीटीवी की फुटेज देखने पर पता चला शख्स चौकाघाट से पीली ऑटो में बैठता है व मैदागिन काली ऑटो से उतरकर आराम से चला जाता है। यहां तक कि ऑटो से उतरने के बाद मैदागिन पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों तक से घटना की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराता है।

फर्जी लूट की घटना की सच्चाई सामने आते ही शख्स ने बताया कि कर्ज चुकाने से बचने और मानसिक रूप से परेशान होकर उसने लूट की कहानी रची थी। फिलहाल पुलिस ने शिकायतकर्ता के आर्थिक, पारिवारिक और मानसिक हालत को देखते हुए मानवीय रवैया अपनाया। पुलिस ने इस मामले में सख्त ताकीद के साथ उसे छोड़ दिया।

बढ़ रही है फर्जी केस की संख्या

आए दिन हो रही लूट की घटनाओं पर रोक लगाना पुलिस के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही है। इस तरह की शिकायतों के निस्तारण के बोझ तले दबी पुलिस की परेशानी जिले में हाल के दिनों में चलन में आए लूट के नए ट्रेंड ने बढ़ा दी है। नई तरह की लूट में तहरीर तो लूट की होती है, लेकिन हकीकत में लूट होती नहीं है।

शिकायतकर्ता कभी कर्ज चुकाने से बचने तो कभी रुपये ऐंठने की चाह में लूट की झूठी तहरीर दर्ज करा देते हैं। हाल के दिनों में ऐसी घटनाएं बढ़ गई हैं। ऐसे में पुलिस के लिए यह समझना मुश्किल हो रहा है कि लूट की कौन सी घटना सही है और कौन सी फर्जी।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News