VIDEO: दाल की महक पर चल गए लात-जूते, मारपीट का वीडियो वायरल

Update:2018-10-13 18:08 IST

गोरखपुर: यूपी का देवरिया जनपद जहाँ आज सदर कोतवाली क्षेत्र के कचहरी चौराहे पर मौजूद दो दुकानदार आपस में भीड़ गए और दोनों तरफ से छनौटे निकल गए व दोनों में जबरदस्त मारपीट शुरू हो गई। देखते ही देखते कई लोग घायल हो गए किसी इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इस मामले में पुलिस ने घायलों का इलाज कराते हुए कुछ लोगो हिरासत में लिया है। पूछताछ की जा रही है। एडिशनल एसपी ने बताया की जाँच कर कार्यवाई की जा रही है |

 

दाल की महक पर हुआ झगड़ा

 

गौरतलब है की कचहरी चौराहे पर दो दुकानदार अगल बगल है जिसमे भानु चाय की दुकान चलाता है और आकाश लिट्टी और चोखा ,दाल बेचता है, दोनों में इस बात को लेकर लड़ाई शुरू हो गई की दाल फ्राई करते वक्त उसकी महक बगल के चाय के दुकान में आती है इसी बात को लेकर दोनों कहासुनी हो शुरू हो गई और जमकर मारपीट हुई। सूचना पर पुलिस ने घायलों का इलाज कराया और साथ ही आधा दर्जन लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

[playlist data-type="video" ids="279790"]

Tags:    

Similar News