Bareilly News: ससुराल में युवक की पेड़ से लटकी मिली लाश , घर वालों ने पत्नी और प्रेमी के खिलाफ दी तहरीर

Bareilly News: थाना फतेहगंज पश्चिमी के गांव कुरतरा निवासी प्रकाश गौतम की ससुराल भोजीपुरा के गांव भुड़ा में है , प्रकाश गौतम का शव सोमवार की शाम को ससुराल मे पेड़ पर लटका मिला;

Report :  Sunny Goswami
Update:2025-02-04 18:40 IST

Bareilly News (Photo Social Media)

Bareilly News: ससुराल में गए युवक का शव पेड़ से लटका मिलने पर युवक के परिजनों ने पत्नी और ससुराल वालो पर गंभीर आरोप लगाए हैं,सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद करवाई की बात कह रही है।

थाना फतेहगंज पश्चिमी के गांव कुरतरा निवासी प्रकाश गौतम की ससुराल भोजीपुरा के गांव भुड़ा में है , प्रकाश गौतम का शव सोमवार की शाम को ससुराल मे पेड़ पर लटका मिला ,मृतक के पिता ने लीलाधर ने बताया कि उसके बेटे प्रकाश की पत्नी सीमा कुमारी दो महीने पहले से अपने मायके गई हुई थी ।

एक सप्ताह पहले से प्रकाश भी अपनी ससुराल में रह रहा था ,सोमवार की शाम को गांव के बाहर एक पेड़ पर उसके बेटे का शव लटका मिला ,बेटे के ससुराल वालो ने मौत की सूचना उनको दी जिसके बाद वो बेटे की ससुराल पहुंचे और उसकी मौत की सूचना पुलिस को दी ।मृतका के पिता का आरोप है कि उसके बेटे की ससुराल वालो ने हत्या की है और शव को पेड़ पर लटका कर उसको आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है ।पिता ने थाने में मृतक की पत्नी और उसके अज्ञात प्रेमी के खिलाफ थाने मे तहरीर दी है ।इंस्पेक्टर भोजीपुरा प्रवीन सोलंकी ने बताया कि युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है ,पोस्टमोर्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जायेगी ।में मृतक की पत्नी और उसके अज्ञात प्रेमी के खिलाफ तहरीर दी है ।

Tags:    

Similar News