PHOTOS में देखिए, बीच सड़क पर महिला कॉन्सटेबल की दबंगई, महिला श्रद्धालु को ऐसे पीटा
चंदौसी के कुलदेवी शीतला माता के बसोडा मेले में भीड़ नियंत्रित करने के लिए ड्यूटी कर रही महिला कांस्टेबल की एक महिला श्रद्धालु से नोकझोंक हो गई। दोनों एक दूसरे को ठीक से रहने की नसीहत देती रही। इतने में ही महिला कांस्टेबल रोहिणी ने महिला श्रद्धालु डोली वाष्णेय पर ड़डे से वार कर दिया और दोनों आपस में भीड़ गई।
संभल: चंदौसी के कुलदेवी शीतला माता के बसोडा मेले में भीड़ नियंत्रित करने के लिए ड्यूटी कर रही महिला कांस्टेबल की एक महिला श्रद्धालु से नोकझोंक हो गई। दोनों एक दूसरे को ठीक से रहने की नसीहत देती रही। इतने में ही महिला कांस्टेबल रोहिणी ने महिला श्रद्धालु डोली वाष्णेय पर डंडे से वार कर दिया और दोनों आपस में भीड़ गई।
क्या है मामला?
-मामला बढ़ता देख कांस्टेबल के बीच बचाब में एक दूसरी महिला कांस्टेबल भी आ गई।
-दोनों में काफी देर तक जमकर मारपीट होती रही।
-लड़ाई के बाद मेले में अफरातफरी का माहौल बन गया।
-महिला श्रद्धालु डोली वाष्णेय ने महिला कांस्टेबल पर कुंडल छिनने का आरोप लगाया है, तो वहीं महिला कांस्टेबल रोहिणी ने महिला श्रद्धालु पर मंगलसूत्र लूटने का आरोप लगाया है।
-दोनों की ओर से कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
-बताया जा रहा है कि महिला श्रद्धालु जब मंदिर पर प्रसाद चढ़ाने पहुंची तो उन्हें रोक कर महिला कांस्टेबल ने लाइन में लगने को कहा।
-उसके बाद महिला श्रद्धालु दूसरे गेट से मंदिर जाने के लिए पहुंची तो कांस्टेबल ने उसे वहां से भी रोक दिया।
-जिसके बाद दोनों में नोकझोंक होने लगी।
क्या कहते है अधिकारी
एसपी बालेंद्र भूषण ने कहा कि मंदिर पर श्रद्धालु और महिला कांस्टेबल की बीच लड़ाई की जानकारी मिली है।
कोतवाली प्रभारी से जानकारी की जा रही है। इस मामले में जिसकी गलती सामने आएगी उसपर कार्रवाई की जाएगी।
आगे की स्लाइड में देखें कुछ और फोटोज ...