नई दिल्ली: ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) ने 2000 नर्सिंग ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा है। इसके अन्तरगत AIIMS भोपाल, जोधपुर, पटना और रायपुर में इन नर्सिंग ऑफिसरों की नियुक्ति की जायेगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 29 अक्टूबर 2018 तक इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं|
शैक्षिक योग्यता: B.Sc (ऑनर्स) नर्सिंग/B.Sc. नर्सिंग या B.Sc. (पोस्ट-सर्टिफिकेट)/ पोस्ट-बेसिक B.Sc. नर्सिंग या जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी में डिप्लोमा किया हो और राज्य में नर्स व मिडवाइफ के तौर रजिस्टर्ड हों या इंडियन नर्सिंग काउंसिल में रजिस्टर्ड हों, ऐसे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं|डिप्लोमा के साथ ही जिन उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 50 बिस्तर वाले अस्पताल में कम से कम दो साल काम करने का अनुभव हो|
आवेदन फीस: जनरल कैंडिडेट्स की फीस 1500 और एससी/एसटी कैंडिडेट्स के लिए 1200 है वहीं। PwD कैंडिडेट्स को कोई फीस नहीं देनी होगी।
कैंडिडेट्स का चुनाव कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के जरिए होगा। परीक्षा 7 दिसंबर 2018 को होगी। वैकेंसी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए AIIMS की वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं।
उम्र सीमा: न्यूनतम 21 और अधिकतम 30 साल हो उम्र. रजिस्ट्रेशन फॉर्म की आखिरी तारीख के आधार पर अधिकतम उम्र सीमा देखी जाएगी|
चयन प्रक्रिया: इन पदों पर भर्तीयां AIIMS द्वारा आयोजित कंप्यूटर आधारित परीक्षा के आधार पर होंगी. इसकी परीक्षा 7 दिसंबर, 2018 को आयोजित की जाएगी| इसके नतीजे 18 दिसंबर, 2018 को जारी कर दिए जाएंगे|
ऑफिशियल वेबसाइट: aiimsexams.org