GATE and JAM EXAM: गेट और जैम परीक्षा होंगी कल, जान लें सभी जरूरी निर्देश
GATE and JAM EXAM: Gate और JAM परीक्षा कल से संचालित हो रही है जो भी कैंडिडेटडतेस इस exam में सफल होना चाहते हैं वे जरूरी निर्देश जान लें;
GATE and JAM EXAM: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की (IITR) द्वारा ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2025 Exam) परीक्षा के लिए 1, 2, 15 और 16 फरवरी, 2025 तक आयोजन किया जाएगा। परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा दो चरणों में सम्पन्न होंगी ।
Gate परीक्षा का कार्यक्रम
GATE परीक्षा कार्यक्रम दो शिफ्ट में संचालित होंगी। प्रथम पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक सम्पन्न की जाएगी।
प्रवेश पत्र ऐसे करें डाउनलोड
जिन भी अभ्यर्थी ने अभी तक प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं किया है, वे अधिकृत वेबसाइट से iit ac.in से रजिस्ट्रेशन आईडी या ईमेल पता और पासवर्ड दे सकते हैं।
प्रवेश पत्र के साथ मूल आईडी जरूरी
प्रवेश पत्र के साथ एक मूल या वैध फोटो आईडी प्रूफ (पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईडी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस) के साथ लाएं। अभ्यर्थी से अनुरोध है कि वे कुछ परीक्षा दिशानिर्देशों फॉलो करें। अधिकृत सूचना में कहा गया है, "प्रवेश पत्र तभी मान्य होगा जब अभ्यर्थी की छवियां स्पष्ट होंगी
अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल के अंदर कुछ वस्तुएं नहीं ले जानी चाहिएI
मोबाइल फोन सहित किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक या संचार उपकरण ले जाना प्रतिबंधित है I
कैलकुलेटर, पेन, पेंसिल, पेंसिल बॉक्स, पाउच, कागज और मुद्रित/हस्तलिखित पाठ्य सामग्री जैसी स्टेशनरी वस्तुएं सख्त वर्जित हैं।
परीक्षा हॉल में पर्स और घड़ी ले जाने की भी परमिशन नहीं प्रदान क़ी जाएगी
किसी भी अभ्यर्थी के पास प्रतिबंधित वस्तुएं पाए जाने पर परीक्षा से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
GATE 2025: ये है परीक्षा का ड्रेस कोड
परीक्षा के दिन अभ्यर्थी को आरामदायक वस्त्र पहनने चाहिए। किसी भी तरह की धातु की वस्तु, कोई कपड़ा या धातु युक्त वस्तु पहनने से बचना चाहिए। पुरुष छात्रों को मफलर/टोपी या सिर ढकने के लिए किसी भी तरह का कपड़ा पहनने की अनुमति नहीं होगी। उन्हें ऐसे कपड़े पहनने से भी बचना चाहिए जिनमें बहुत ज्यादा जेबें हों। महिला उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में किसी भी तरह का श्रग, स्टोल, दुपट्टा या स्कार्फ पहनने से बचना चाहिए।
आवेदकों को अंगूठी, कंगन, घड़ियां, धूप का चश्मा और बेल्ट सहित किसी भी प्रकार के आभूषण, सामान या आभूषण नहीं पहनने चाहिए। परीक्षा केंद्र में इन वस्तुओं पर सख्त प्रतिबंध है। उम्मीदवार साधारण फ्लिप-फ्लॉप या सैंडल पहन सकते हैं और जूते पहनने से बचें।
परीक्षा केंद्र अपडेट
महाकुंभ मेले में बड़ी संख्या में लोगों के जुटने के कारण प्रयागराज परीक्षा केंद्रों को लखनऊ में स्थानांतरित कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट- GOAPS पोर्टल (goaps.iitr.ac.in) से अपने अपडेटेड एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लेने चाहि