Rajasthan Board Exam: राजस्थान बोर्ड के दसवीं और बारहवीं परीक्षा के प्रणाम हुए घोषित, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया
राजस्थान बोर्ड परीक्षा के दसवीं और बारहवी के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए हैं कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं;
Rajasthan Board Exam: राजस्थान बोर्ड द्वारा दसवीं और बारहवीं की परीक्षा के प्रवेश पत्र घोषित कर दिए गए हैं। बोर्ड द्वारा एडमिट card https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर सक्रिय किया है। अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। स्टूडेंट्स को ध्यान रखना चाहिए कि, वे प्रवेश पत्र पर दी गई सभी जरूरी विवरण और निर्देशों को सावधानीपूर्वक अध्ययन करें और उसके अनुसार ही केंद्र पर पहुंचे।
आरबीएसई की अधिकृत सूचना भी जारी की गयी है। इसके अनुसार, बोर्ड द्वारा स्टूडेंट्स को प्रवेश पत्र प्रकाशित नहीं किए गए हैं जिनको स्कूलों ने शून्य उपस्थिति और वार्षिक परीक्षा शुल्क जमा नहीं करने के चलते रिजेक्ट किया है। अगर ऐसे किसी भी परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र अपलोड हो गए हैं, जो कि योग्य नहीं है I
इन बातो का रखें विशेष ध्यान
जारी अधिसूचना के अनुसार किसी प्रवेश पत्र में यदि अभ्यर्थी की तस्वीर उचित नही आयी है या सही से प्रदर्शित नहीं हो रही है या फिर कोई गड़बड़ी है तो स्कूल के प्रिंसिपल सही तस्वीर चिपकाएंगे और इसे वैरीफाई करके स्टूडेंट्स को वितिरित करेंगे। साथ ही अयोग्य परीक्षार्थियों को अगर प्रवेश पत्र प्राप्त होता है तो उसकी रिस्पांसबिलिटी स्कूलों को सौंपी गयी है ।राजस्थान बोर्ड द्वारा दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं के संचालन को सुनिश्चित करने के लिए, आरबीएसई द्वारा 24x7 कंट्रोल रूम स्थापित किया है। यह रूम 1 मार्च (सुबह 6 बजे) से 9 अप्रैल तक सक्रिय रहेगा ।
राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2025 से जुड़ी ज़रूरी बातेंः
परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक आयोजित की जाएगी.
परीक्षा में कैलकुलेटर, मोबाइल फ़ोन, पेजर, या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं है.
परीक्षा के अंत में प्रश्नपत्र एकत्र किए जाएंगे और उसके बाद ही छात्रों को परीक्षा हॉल छोड़ने की अनुमति दी जाएगी.
परीक्षा की तैयारी के लिए राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर डेटशीट देखी जा सकती है.
परीक्षा की गोपनीयता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफ़ी और सीसीटीवी की व्यवस्था की जाएगी.
राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2025 से जुड़ी ज़्यादा जानकारी के लिए, अधिकृत वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर विजिट कर सकते हैं .